Fashion

Who was Abhishek Ghosalkar Uddhav Thackeray Faction Leader Shot Dead during Facebook Live by Mauris Noronha


Abhishek Ghosalkar Profile: अभिषेक घोसालकर (Abhishek Ghosalkar) की मुंबई में मौरिस नोरोन्हा (Mauris Noronha) ने गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अभिषेक घोसालकर (40 साल) पूर्व विधायक विनोद घोसालकर के बेटे थे. 2012 में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) में वार्ड नंबर 1 से नगरसेवक के रूप में चुने गए थे और वो क्षेत्र में अपनी सामाजिक गतिविधियों के लिए जाने जाते थे. पिता-पुत्र की जोड़ी का बोरिवली-दहिसर इलाके में खासा प्रभाव था.

अभिषेक की पत्नी, तेजस्वी भी वार्ड नंबर 1 से पूर्व पार्षद थीं, जिसमें बोरीवली और दहिसर दोनों के हिस्से शामिल हैं. जब शिवसेना दो गुटों में बंटी तो उसके बाद ही अभिषेक घोषालकर ने उद्धव गुट की शिवसेना में शामिल हुए थे.  कंदरपाड़ा इलाके के निवासी घोसालकर उत्तरी मुंबई से सेना यूबीटी के एक प्रमुख युवा नेता भी थे. घोसालकर ने मुंबई जिला केंद्रीय सहकारी बैंक में निदेशक का पद भी संभाला था.

फेसबुक लाइव के दौरान हत्या
9 फरवरी, 2024 को बोरीवली-दहिसर में एक फेसबुक लाइव प्रसारण के दौरान, अभिषेक घोसालकर को उनके पुराने प्रतिद्वंद्वी मौरिस नोरोन्हा ने गोली मार दी थी. ये गोलीबारी गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे हुई. ये घटना आईसी कॉलोनी, बोरीवली (पश्चिम) में मौरिस नोरोन्हा के कार्यालय में सामने आया. इसके बाद उसने भी खुदको गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौरिस नोरोन्हा के गोली मारने के बाद अभिषेक को करुणा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. इस घटना ने महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है और राजनीतिक नेताओं ने इस दुखद घटना को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है.

हत्या का वीडियो हुआ था वायरल
अभिषेक घोसालकर ने मॉरिसभाई नाम के शख्स के साथ फेसबुक लाइव किया था. मॉरिस ने एक कार्यक्रम के लिए अभिषेक घोसालकर को अपने कार्यालय में आमंत्रित किया था. इस मौके पर वे फेसबुक लाइव पर बातचीत कर रहे थे. इसके बाद ही उन्हें एक के बाद एक कई गोलियां मारी गई.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: शिवसेना नेता की हत्या पर सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अमित शाह को लिखा पत्र, कहा- तत्काल संभालें कानून व्यवस्था



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *