News

Who is Gyanesh Kumar who become the new Chief Election Commissioner


Gyanesh Kumar New CEC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने सोमवार, 17 फरवरी को नए मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के चयन के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की. इस समिति में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल थे.

इस बैठक के बाद केरल कैडर के पूर्व IAS अफसर ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त चुना गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले पैनल ने ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी. दरअसल, वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार मंगलवार, 18 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उनके बाद सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार हैं, ऐसे में पहले से ही उनके CEC बनाए जाने की संभावना थी.

कौन हैं ज्ञानेश कुमार?

ज्ञानेश कुमार 1988-बैच के IAS अधिकारी हैं. वे 31 जनवरी 2024 को रिटायर हुए थे. ज्ञानेश कुमार केरल कैडर के अधिकारी हैं. उन्होंने संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव के रूप में काम किया है. इसके अलावा वे केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय में भी वे सचिव रहे हैं.  टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्ञानेश कुमार ने गृह मंत्रालय में रहते हुए राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के बनने में अहम भूमिका निभाई थी. जब आर्टिकल 370 हटाया गया था, तब वे गृह मंत्रालय में जम्मू कश्मीर डेस्क के इंचार्ज थे.

राहुल गांधी और कांग्रेस की आपत्ति

चयन समिति में शामिल विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी की ओर से नए CEC के चयन में जल्दबाजी पर सवाल उठाए. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर CEC की नियुक्ति को लेकर हुई बैठक को भी टालने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि जब तक इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आता, बैठक नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Kupwara Counter Terrorism: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, सीमा पार से तस्करी की कोशिश नाकाम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *