Fashion

who is Binnu Rani meets Digvijaya Singh in Bhopal Binnu Rani Reels and video ANN


Binnu Rani Reels: मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड के छतरपुर जिले के पहाड़ गांव की बिटिया बिन्नू रानी का वीडियो पूरे देश में वायरल हो रहा है. बुंदेली बोली में दीपा यादव उर्फ बिन्नू रानी के रील्स और वीडियोज इंस्टाग्राम और यूट्यूब के जरिए खूब वायरल हो रहे हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर बिन्नू रानी का वीडियो देखा और बच्ची का आत्मविश्वास देखकर उससे मिलने की इच्छा जाहिर की.

बाद में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बिन्नू रानी से फोन पर बात की और भोपाल आने पर मिलने की बात कही. दिग्विजय सिंह के बुलावे के बाद आज जब बिन्नू रानी छतरपुर से भोपाल आई तो सबसे पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से मिलने उनके भोपाल स्थित आवास पर पहुंची. 

 

दिग्विजय ने किया लाड़

दिग्विजय सिंह ने बिन्नू रानी से न सिर्फ मुलाकात की बल्कि उसे खूब लाड़ किया, उसके आत्मविश्वास की जमकर प्रशंसा की. दिग्विजय सिंह ने बिन्नू रानी से उसके पसंदीदा व्यंजन पूछे और जो जो उसने कहे वो सब व्यंजन मंगवाए गए. दिग्विजय सिंह का छोटी सी बिटिया पर उमड़ रहा प्यार देखते ही बन रहा था.

उन्होंने अपने हाथों से व्यंजन परोसे. दीपा यादव बिन्नू रानी छतरपुर के पहाडगांव में बुंदेला परिवार के साथ रहती है और उन्हीं के साथ आज भ्रमण के लिए भोपाल पहुंची हैं. वहीं बिन्नू रानी ने एक वीडियो दिग्विजय सिंह के साथ भी बनाया.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में आधी रात को खाकी से पटी नजर आईं सड़कें, कॉम्बिंग गश्त के दौरान 8 हजार बदमाश पकड़े





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *