Who Is Bijalee Vaalee Didi In Mahoba Up Work Of Bill Collection Is Becoming Easy – दीदी आईं… बिजली का बिल लाईं, जानें कौन हैं महोबा की बिजली वाली दीदी
समय से बिजली का बिल जमा करना ग्रामीण इलाकों में आज भी एक बड़ी चुनौती है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के महोबा में एक ‘बिजली वाली दीदी’ सामने आयी है. ‘बिजली वाली दीदी’ घर-घर जाकर लोगों से बिजली का बिल लेती है और उसे समय पर जमा करती हैं. ‘बिजली वाली दीदी’ का नाम पुष्पा देवी राजपूत है. पुष्पा देवी बिजली बिल कलेक्शन एजेंट के तौर पर काम करती हैं. पुष्पा बताती हैं कि पहले इन्हें झिझक होती थी, लेकिन अब वो दूसरी महिलाओं को भी जागरूक कर रही हैं. वहीं बिजली विभाग का भी मानना है कि बिजली वाली दीदी के बदौलत विभाग को काफी लाभ हुआ है.
यह भी पढ़ें
एनडीटीवी से बात करते हुए पुष्पा देवी ने कहा कि पहले तो मुझे लगता था कि इस काम को मैं कैसे कर पाऊंगी? लेकिन बाद में धीरे-धीरे मैंने काम को करना शुरू किया. अब तो काफी हद तक बिल जमा होने लगे हैं. पहले लोग बिल कम जमा कर पाते थे लेकिन मेरी मदद से लोग आसानी से जमा कर लेते हैं. अब मेरी सबसे पहचान हो गयी है. सब लोग मुझे प्यार से बिजली वाली दीदी के नाम से पुकारते हैं. सब लोगों को मेरे आने का इंतजार रहता है.
वहीं बिजली विभाग के कैशियर का भी मानना है कि बिजली वाली दीदी के आने के बाद से विभाग को बड़ा लाभ हुआ है. उन्होंने कहा कि इनके पास राजस्व करीब 50 लाख तक आ जाता है. पुष्पा देवी को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत सम्मानित भी किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- :