Who is Batool Begum got Padma Shri Award 2025 Jaipur Rajasthan ann
Padma Shri Award 2025: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पद्मश्री अवार्ड पाने वालों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस अवार्ड से सम्मानित होने वालों में कई नामी तो कई गुमनाम शख्सियतों का नाम शामिल है. इन्हीं में से एक हैं राजस्थान के जयपुर की बतूल बेगम. बतूल को केंद्र सरकार की तरफ से पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित होने वालों में शामिल हैं.
मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखने वाली बतूल बेगम लंबे समय से भगवान राम और गणपति के भजन गाती आ रही हैं. लोकगायिका भजन के साथ-साथ मुस्लिम मांद भी गाती हैं. देश-विदेश में उनके कार्यक्रम होते रहते हैं. बड़े-बड़े विदेशी मंचों पर उन्होंने भारत की शान बढ़ाई है.
बतूल बेगम के अलावा गोवा के 100 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी, पश्चिम बंगाल की एक ढाक वादक, जिन्होंने पुरुष प्रधान क्षेत्र में 150 महिलाओं को प्रशिक्षित किया और भारत की पहली महिला कठपुतली कलाकार उन 30 गुमनाम नायकों में शामिल हैं, जिन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया है.