News

who is aravind srinivas indian origin ceo allenged elon musk over usaid


Who is Aravind Srinivas: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फर्म Perplexity AI के भारतीय मूल के सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने कुछ दिन पहले अरबपति एलन मस्क को यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) से फंडिंग जुटाने से रोकने की चुनौती दी थी. श्रीनिवास का ये ऐसा कदम था, जिसने उन्हें पूरी दुनिया में सुर्खियों में ला दिया. 

अरविंद श्रीनिवास ने मस्क को यह चुनौती तब दी थी जब राष्ट्रपति ट्रंप ने एजेंसी को भ्रष्ट बताया था और उसके कुछ दिनों बाद USAID को शटडाउन का सामना करना पड़ा. जिसके बाद अरविंद ने एक्स पर एलन मस्क को चुनौती देते हुए लिखा, “USAID से 500 अरब डॉलर जुटाने पर विचार कर रहा हूं. फंडिंग सुरक्षित है. एलन मस्क अगर आप रोक सकते हैं तो मुझे रोक लें.” 

कौन हैं अरविंद श्रीनिवास? 

अरविंद श्रीनिवास एक भारतीय मूल के इंजीनियर और एंटरप्रोन्योर हैं, जो एक आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस पॉवर्ड सर्च इंजन Perplexity के सीईओ और सह-संस्थापक हैं. अरविंद श्रीनिवास का दावा है कि उनका ये प्लेटफॉर्म किसी भी सवाल का उत्तर सबसे तेज देता है. 

IIT से इंजीनियरिंग, कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से PHD 

अरविंद श्रीनिवास ने आईआईटी मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर्स और मास्टर्स किया. उसके बाद उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की. इसी दौरान अरविंद का इंट्रेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बढ़ा और उन्होंने ChatGPT की कंपनी OpenAI में चार महीने की इंटर्नशिप की. इसके बाद अरविंद ने एक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फर्म DeepMind में एक रिसर्च इंटर्न के रूप में पांच महीने तक काम किया और उसके बाद एक साल तक गूगल में भी इसी तरह काम किया. 

OpenAI और Google में कर चुके हैं काम

पीएचडी के बाद अरविंद साल 2021 में एक साल के लिए रिसर्च साइंटिस्ट के रूप में काम करने के लिए OpenAI में लौट आए. उसके बाद अगस्त, 2022 में वह Perplexity के सह-संस्थापक बन गए. उन्होंने एंडी कोनविंस्की, डेनिस यारात्स और जॉनी हो के साथ फर्म की स्थापना की. उन्होंने दावा किया है कि Perplexity ने दुनिया का पहला ऐसा सर्च इंजन बनाया है, जो सीधे किसी भी विषय के बारे में सवालों के जवाब देता है. इस कंपनी को अमेजॉन के जेफ बेजोस समेत कई बड़े निवेशकों का समर्थन मिला है. अरविंद श्रीनिवास खुद भी एक एंजेल निवेशक हैं, जिन्होंने 2023 से कई AI फर्मों में निवेश किया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *