Who Is Aditi Yadav Loksabha Election Campaigning For Samajwadi Party Akhilesh Dimple Yadav Mulayam Singh Yadav Daughter – पहले मैनपुरी और अब कन्नौज, अखिलेश और डिंपल के लिए चुनाव प्रचार करने वाली अदिति के बारे में जानें सब कुछ….
मां सूरत, बोली और दादा और पिता सी राजनीतिक समझ और आत्मविश्वास वाली सपा की ये नई स्टार प्रचारक कोई और नहीं बल्कि अखिलेश और डिंपल की लाड़ली बिटिया अदिति यादव हैं. अदिति पहले अपनी मां डिंपल के लिए वोट मांगने मैनपुरी पहुंचीं और फिर अपने पिता अखिलेश यादव के लिए वोट मांगने कन्नौज पहुंचीं. उन्होंने अपने सादगी भरे अंदाज से वहां के लोगों को पल भर में अपना बना लिया. वहां की महिलाओं ने अदिति को गले से लगातर अपना आशीर्वाद दिया.
कौन हैं अदिति यादव?
अदिति यादव सपा के पूर्व मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव की पोती हैं. वह अखिलेश यादव और डिंपल यादव की बेटी हैं. अदिति यादव अखिलेश-डिंपल की बड़ी बेटी हैं. उनसे छोटे जुड़वा भाई-बहन भी हैं. 21 वर्षीय अदिति यादव इन दिनों राजनीति में चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं.
अदिति ने लखनऊ के मशहूर ला मार्टिनियर कॉलेज से स्कूल की पढ़ाई पूरी की. 2020 में अदिति ने 12वीं की परीक्षा में 98% मार्क्स हासिल कर अपने माता-पिता को गर्वांतित कर दिया था. मौजूदा समय में अदिति यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) में पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन की पढ़ाई कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक, अदिति को बैडमिंटन और घुड़सवारी (हॉर्स राइडिंग) का शौक है.
अदिति, लंदन से ले रही तालीम का हुनर उत्तर प्रदेश में दिखाने की कोशिश कर रही हैं. अदिति अपने माता-पिता को फिर से सांसद बनाने के लिए यहां की जनता से समर्थन मांगती नजर आईं. मैनपुरी और कन्नौज में उन्होंने दोनों के लिए वोट अपील की.कन्नौज के लोगों से उन्होंने कहा, “आपने यहां से नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को सांसद चुना. मेरे पिता जी को सांसद चुना. मेरी मम्मी को सांसद चुना. मुझे उम्मीद है कि आप उन्हें आगे भी सांसद चुनते रहेंगे.” इतना ही नहीं अदिति ने सपा सरकार में हुए विकास कार्य एक बार फिर से यहां की जनता को याद दिलवाए.
#कन्नौज की है यही पुकार,
अखिलेश यादव अबकी बार!@yadavakhileshpic.twitter.com/fA2VnaI5D5
— Aditi Yadav (@aditiyadav000) May 9, 2024
क्या राजनीति में हो गई अदिति यादव की एंट्री?
क्या अदिति यादव भी राजनीति में आएंगी, ये सवाल हर किसी के जहन में है. 21 साल की अदिति के चुनाव प्रचार के लिए सामने आने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि उनकी राजनीति में एंट्री हो चुकी है. माना ये भी जा रहा है कि उन्हें अखिलेश यादव की उत्तराधिकारी और भविष्य में सपा से सीएम चेहरे के तौर पर भी प्रोजेक्ट किया जा रहा है.
कन्नौज! 🙏😇
@yadavakhileshpic.twitter.com/rXY48PpHaI
— Aditi Yadav (@aditiyadav000) May 10, 2024
अदिति खुद भी एक युवा हैं, तो इस नाते वह यूपी के युवाओं से जुड़े मुद्दों को भी अच्छी तरह समझती हैं. लोगों के बीच जाकर वह इनको समझा भी रही हैं. ऐसे में सपा को उम्मीद है कि आगे जाकर युवा वोटर्स उनसे जुड़ सकते हैं. खास बात यह है कि वह राजनीति में महिलाओं, पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों की भूमिका को भी अच्छी तरह समझती हैं.
मैनपुरी लोकसभा की सम्मानित जनता का कोटि कोटि धन्यवाद। ❤️🙏😇 pic.twitter.com/CoUEpqUZYK
— Aditi Yadav (@aditiyadav000) May 7, 2024
इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है क्यों कि मैनपुरी में उन्होंने इन वोटर्स को साधने की भरकस कोशिश की. उनेक आसपास अच्छी खासी भीड़ भी दिखी. क्या अदिति अपने दादा मुलायम सिंह यादव, मां डिंपल और पिता अखिलेश की राजनीतिक विरासत को आगे ले जाएंगी, ये तो वक्त ही बताएगा.
ये भी पढ़ें-अखिलेश-राहुल 7 साल बाद फिर एक साथ, कन्नौज से बोले-अब हम बब्बर शेर बन कर रहे शिकार
ये भी पढे़ं-“इसे नेता बना देना, इसे सुल्तान बना देना…”, कन्नौज में अखिलेश ने याद दिलाया मुलायम सिंह यादव वाला कनेक्शन