News

When Class 4 Girl Met Tripura CM Manik Saha During Train Journey


Manik Saha’s Birthday Wishes: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा के दिल छू लेने वाले व्यवहार की जमकर तारीफ हो रही है. उन्होंने रविवार (06 अगस्त) को एक छोटी लड़की को शुभकामनाएं दीं. जिस बच्ची को उन्होंने बधाई दी उससे उनकी मुलाकात एक दिन पहले ही ट्रेन में हुई थी. बच्ची ने सीएम साहा से कुछ ऐसी बात कही जो उन्हें याद रही.

दरअसल, क्लास 4 में पढ़ने वाली स्टूडेंट श्रीयादिता दास शनिवार को कुमारघाट से अगरतला की यात्रा कर रही थी. इसी ट्रेन में मुख्यमंत्री माणिक साहा भी यात्रा कर रहे थे. इस दौरान इन दोनों के बीच खूब बातचीत हुई. इसी बातचीत के दौरान बच्ची ने सीएम को बताया कि 06 अगस्त को उसका जन्मदिन आता है.

सीएम साहा ने दिया सरप्राइज

ये बात सीएम माणिक साहा को याद रही और अगले दिन रविवार को सोशल मीडिया के जरिए इस बच्ची को जन्मदिन की बधाई देकर सरप्राइज दिया. सीएम ने ट्वीट में लिखा, “कल कुमारघाट से अगरतला लौटते वक्त मेरी इस छोटी बच्ची श्रेयादिता दास से बातें हुई, जो कक्षा चार में पढ़ती है. बातचीत में पता चला कि बच्ची का आज जन्मदिन है. श्रेयादिता को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. बच्ची के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद.”

त्रिपुरा सीएम की हो रही तारीफ

सीएम माणिक साहा के इस व्यवहार की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं. ऐसे समय में जब लोग राजनेता आम जनता से दूर होते जा रहे हैं, वहीं सीएम साहा के आम आदमी की तरह ट्रेन में सफर करने और आम जनता से बातचीत करने की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.

साथ ही सीएम ने जिस तरह से बच्ची के जन्मदिन को याद रखते हुए उसे शुभकामनाएं देकर उसे यादगार बनाया, उसकी भी लोग तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: WB Panchayat Elections 2023: ‘हम बिना गुंडागर्दी के शांतिपूर्ण चुनाव पर विश्वास करते हैं,’ त्रिपुरा CM का ममता बनर्जी पर वार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *