News

WhatsApp Down For Globally, Users Facing Trouble – WhatsApp हुआ डाउन, यूजर्स को हो रही है परेशानी, एक्स पर करने लगा ट्रेंड


WhatsApp हुआ डाउन, यूजर्स को हो रही है परेशानी, एक्स पर करने लगा ट्रेंड

WhatsApp का सर्वर बुधवार की रात डाउन हो गया. सर्वर डाउन होने के कारण दुनिया भर के करोड़ों यूजर्स को मैसेज भेजने में परेशानी का सामना करना पड़ा. यूर्जस ने अपनी परेशानियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. बताते चलें कि पिछले ही महीने Facebook, Instagram Down हो गया था. 

यह भी पढ़ें

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, व्हाट्सऐप बुधवार को रात करीब 11:45 बजे बड़े पैमाने पर बंद हो गया.इससे दुनिया भर में यूजर्स प्रभावित हुए. ऐप या उसके वेब वर्जन को खोलने की कोशिश करने वालों को एक एरर मैसेज मिला जिसमें कहा गया था कि सेवा अनुपलब्ध है.

एक्स सहित विभिन्न सोशल मीडिया पर, उपयोगकर्ताओं ने मैसेजिंग एप्लिकेशन पर साथ आने वाली समस्याओं के बारे में पोस्ट किया. वेबसाइट मॉनिटरिंग सेवा डाउनडिटेक्टर ने इस दौरान व्हाट्सऐप कनेक्टिविटी को लेकर समस्याओं में वृद्धि दर्ज की.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *