News

What led bengaluru road Accident happen Eyewitnesses tells Truck driver whole story Volvo SUV 6 dead


Bengaluru Volvo SUV Road Accident: बेंगलुरु में भयानक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई. इस सड़क दुर्घटना के बाद से यह बहस छिड़ गई है किया सुरक्षित रहने के लिए बनाई गई कारें असुरक्षित सड़कों पर कारगर साबित होती हैं. शनिवार (21 दिसंबर, 2024) को एक परिवार वोल्वो एसयूवी में यात्रा रहा था. उसी दौरान एक कंटेनर ट्रक पलट गया और उस गाड़ी पर जा गिरा, जिसके कारण पूरी कार कुचल गई और परिवार के छह के छह लोगों की जान चली गई. यह सड़क दुर्घटना बेंगलुरु के बाहरी इलाके नेलमंगला के पास नेशनल हाईवे नंबर 48 पर हुई.

पुलिस ने बताया कि कई टन वजनी एल्युमीनियम के खंभे लेकर एक आयशर ट्रक बेंगलुरु जा रहा था तभी सामने चल रहे एक अन्य वाहन से टक्कर से बचने के प्रयास में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और तेज गति के कारण ट्रक डिवाइडर के दूसरी और जा पहुंचा और तुमकुरु की ओर जा रही एक वोल्वो कार पर पलट गया. टक्कर इतनी भयावह थी कि वोल्वो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. ट्रक रुकने से पहले एक टेम्पो से भी टकराया, हालांकि टेम्पो को बहुत कम नुकसान हुआ.

CCTV में रिकॉर्ड हुआ बेंगलुरु की सड़क दुर्घटना

ट्रक ने जब वोल्वो को कुचला तो इसका चौंकाने वाला वीडियो पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. पुलिस फिलहाल दुर्घटना की जांच के तहत फुटेज का विश्लेषण कर रही है. वहीं मृतकों की पहचान चंद्रयागप्पा गौल (48), उनकी पत्नी गौराबाई (42) और उनके रिश्तेदार विजयलक्ष्मी (36), जॉन (16), दीक्षा (12) और आर्य (6) के रूप में हुई है. जब यह हादसा हुआ, तब परिवार विजयपुरा जा रहा था.

बेंगलुरु एक्सीडेंट ने सोशल मीडिया पर छेड़ी बहस

घटना के समय वहां मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक चालक आरिफ ने अचानक उसके सामने रुकी एक कार को बचाने की कोशिश करते हुए वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था. क डिवाइडर से दूसरी ओर चला गया और वोल्वो एसयूवी से जा टकराया. इस पूरी घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है. इसके दो बड़ी बाते सामने आई है. पहली ये कि सड़क पर अन्य लोग लापरवाही से वाहन चला रहे हैं और दूसरी ये कि सुरक्षित कारें भी लोगों की जान नहीं बचा पा रही हैं. 

यह भी पढ़ें-  ‘35 सालों में वाम दलों ने किया त्रिपुरा का बंटाधार, BJP ने किया विकास’, अमित शाह ने 2028 को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *