what is rape Assam victim asked aunt just two days before gangrape | कोलकाता केस सुनकर दो दिन पहले ही असम गैंगरेप पीड़िता ने चाची से पूछा था
असम में रेप की नाबालिग पीड़िता ने घटना से ठीक दो दिन पहले अपनी चाची से पूछा था कि रेप क्या होता है. पीड़िता की चाची ने बताया कि कोलकाता रेप-मर्डर केस के बाद देश में जब महिला सुरक्षा पर चर्चा हुई तो पीड़िता ने इन मुद्दों पर लेख पढ़े और उसी जिज्ञासा में बलात्कार को लेकर सवाल किए. चाची ने बताया कि इस घटना के बाद पीड़िता टूट गई है.
पीड़िता की चाची भी काफी दुख में हैं और उन्हें घटना पर बहुत अफसोस है. उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि यहां इतनी भयानक घटना होगी. ऐसा लगता है कि मैं उसे बचा नहीं पाई.’ उन्होंने बताया कि पीड़िता अफसर बनना चाहती है.
पीड़िता नागांव जिले में अपने दादा-दादी और चाचा-चाची के साथ रहती है. माता की बचपन में ही मृत्यु हो गई थी और पिता गुवाहटी में काम करते हैं. आमतौर पर वह अपनी चाची के साथ ही ट्यूशन से आती थी, लेकिन घटना वाले दिन वह अकेले साइकिल से आई. जब वह घर से सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी पर थी तो उसका गैंगरेप किया गया. घटना को लेकर रविवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में लोग सड़कों पर उतर आए और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की.
धींग में गुरुवार (23 अगस्त, 2024) को शाम जब किशोरी ट्यूशन से साइकिल से घर लौट रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर आए तीन लोगों ने उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी सजा देने की मांग को लेकर इलाके में मार्च निकाला गया.
पुलिस ने बताया कि बलात्कार मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया मुख्य आरोपी हिरासत से कथित तौर पर भाग गया, तालाब में कूद गया और शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई. अन्य दो आरोपी अब भी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है. प्रदर्शनकारियों में शामिल फरीदा बेगम ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए. यह हमारे इलाके के लिए शर्मनाक घटना है.’ कोकराझार जिले के गोसाईगांव में भी विरोध रैली निकाली गई. शिवसागर में भी प्रदर्शन हुए, जहां प्रदर्शनकारियों ने अपराध में संलिप्त लोगों को कड़ी सजा देने की मांग की.
यह भी पढ़ें:-
ये कानून महिलाओं को देता है स्पेशल ट्रीटमेंट पर के. कविता इसकी हकदार नहीं, क्यों? दिल्ली HC पर भड़क गए SC के जज