News

What Is Hair Dusting And How To Get Thicker Hair By Hair Dusting Technique  – क्या होती है हेयर डस्टिंग, जानिए लंबे और मोटे बाल पाने के लिए कैसे आजमाई जा सकती है यह तकनीक


क्या होती है हेयर डस्टिंग, जानिए लंबे और मोटे बाल पाने के लिए कैसे आजमाई जा सकती है यह तकनीक

बालों को मोटा और घना बनाने का यह तरीका आ सकता है आपके काम. 

Hair Care: सोशल मीडिया पर आयदिन अलग-अलग ट्रेंड्स और हैक्स वगैरह देखने को मिल जाते हैं. कुछ तो ऐसी चीजें भी दिखाई दे जाती हैं जिनके बारे में शायद ही कभी सोचा या सुना हो. ऐसी ही एक तकनीक है हेयर डस्टिंग. बालों को लंबा और घना बनाने के लिए हेयर डस्टिंग (Hair Dusting) की जा सकती है और कहा जा रहा है कि इससे ना सिर्फ दोमुंहे बालों की दिक्कत दूर होगी बल्कि बाल पहले से ज्यादा मुलायम, हेल्दी और खूबसूरत नजर आने लगेंगे. लेकिन, यह हेयर डस्टिंग होती क्या है? 

यह भी पढ़ें

एक्सपर्ट ने कहा आंखें बंद करके ना करें कोरियन स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, बताई यह जरूरी बात 

जब हम किसी सामान की ऊपरी तौर पर सफाई करते हैं तो उसे डस्टिंग कहा जाता है. बिल्कुल इसी तरह हेयर डस्टिंग का मतलब है बालों को ऊपर-ऊपर से काटना, यानी ऊपरी सतह से कटिंग करना. हेयर डस्टिंग में सिर्फ दोमुंहे बाल हटाए जाते हैं. इससे बालों की लंबाई जस की तस बनी रहती है और खुरदुरे स्प्लिट एंड्स हट जाने से बाल मुलायम बनते हैं. हर बाल के नीचे नजर आने वाले स्पिल्ट एंड्स (Split Ends) को हटाया जाता है जिससे डैमेज्ड बाल भी हट जाते हैं. कहा जा सकता है कि हेयर डस्टिंग से बालों पर वही असर होता है जो ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने पर नजर आता है. 

हेयर डस्टिंग तकनीक फायदेमंद क्यों है 

जो लोग बाल बढ़ाना चाहते हैं या फिर बालों की लंबाई को जस का तस रखना चाहते हैं उनके लिए हेयर डस्टिंग तकनीक बेहद फायदेमंद साबित होती है. इस तकनीक से डैमेज्ड बाल कम होते हैं और बार-बार सैलून के चक्कर लगाने की झंझट से भी छुटकारा मिल जाता है. 

गर्मी में थाइज आपस में रंगड़ने से छिल जाती हैं तो Rujuta Diwekar की बताई बस यह एक एक्सरसाइज सारी परेशानी कर देगी दूर

कौनसे लोग कर सकते हैं हेयर डस्टिंग 

किसी भी हेयर टाइप के लोग हेयर डस्टिंग कर सकते हैं. बालों को अच्छी तरह झाड़ने पर स्पिलट एंड्स नजर आने लगते हैं जिससे हेयर डस्टिंग करना आसान हो जाता है. 

घर पर कैसे करें हेयर डस्टिंग 

हेयर डस्टिंग करने से बाल हेल्दी बनते हैं और उनमें चमक नजर आने लगती है. फ्रिजी बालों से छुटकारा पाने के लिए भी हेयर डस्टिंग की जा सकती है. खुद से हेयर डस्टिंग करने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप अच्छी क्वालिटी की कैंची खरीदें. इसके अलावा आपको कंघी, क्लिप, बाल बांधने के लिए रबड़, तौलिया और शीशे की जरूरत होगी. 

बालों को धोकर ब्लो ड्राई करें और बीच में से मांग निकाल लें. अब बालों को सेक्शंस में बांटे, क्लिप लगाएं और उंगलियों के बीच में लेकर नजर आ रहे स्पिलट एंड्स को काटकर हटा दें. पूरे सिर के बालों के साथ इस प्रक्रिया को दोहराने पर हेयर डस्टिंग हो जाएगी. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *