News

What Did Mukhtar Ansari Elder Brother Say On His Death – साजिश के तहत हत्याएं हो रही है मगर फिर भी एक्शन नहीं : मुख्तार अंसारी की मौत पर भाई


मुख्तार अंसारी ( फाइल फोटो )

गैंगस्टर-नेता मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की बृहस्पतिवार को बांदा में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बांदा जेल में मुख़्तार को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज (Banda Medical College) में भर्ती करवाया गया था. आज परिवार की मौजूदगी में मुख़्तार के शव का पोस्टमॉर्टम होगा. बेटे उमर ने अपने पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए न्यायिक जांच की मांग की है.

यह भी पढ़ें

मुख्तार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि तराबी की नमाज में एक लड़के ने हमें मुख्तार की खराब तबीयत की सूचना मिली. हमें मीडिया के जरिए इस बारे में जानकारी मिली. उपचार ही नहीं दिया गया. उनके इलाज के लिए गुहार लगाई गई, यहां तक कि ये भी कहा गया कि अगर सरकार इलाज का खर्च वहन नहीं कर सकती हम हम खर्चा करेंगे. लेकिन दो चार घंटे में कुछ जांचे करा के मुख्तार को फिर वापस भेज दिया गया. जिसके बाद मुख्तार की तबीयत बिगड़ती गई.

कल दिन में छोटे बेटे से कॉल पर बात हुई, इस दौरान मुख्तार बोल भी नहीं पा रहा था. इस मामले को कोर्ट में ले जाने पर मुख्तार के भाई ने कहा कि ऐसे गंभीर मसलों पर भी अगर कोर्ट खुद संज्ञान नहीं लेगा तो कब लेगा? साजिश के तहत हत्याएं होती जा रही है मगर फिर भी कोई एक्शन नहीं हो रहा.

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के रामबन में गहरी खाई में गिरा वाहन, दस लोगों की मौत

ये भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी की मौत पर मायावती, तेजस्वी और ओवैसी का आया रिएक्शन, जानिए किसने क्या कहा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *