What Anurag Thakur Said On Asaduddin Owaisis Challenge To Rahul Gandhi – राहुल गांधी को ओवैसी ने दिया हैदराबाद से चुनाव लड़ने का चैलेंज, अनुराग ठाकुर ने कही ये बात
नई दिल्ली:
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 2024 के लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) में हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. ठाकुर ने कहा, “कांग्रेस नेता को चुनौती स्वीकार करनी चाहिए यह दो लोगों के बीच का मामला है. एक चुनौती दे रहा है और दूसरे को इसे स्वीकार करना चाहिए.”
यह भी पढ़ें
ओवैसी ने रविवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को हैदराबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी. ओवैसी ने कहा था, “कांग्रेस के लीडर को इस बार हैदराबाद से चुनाव लड़ना चाहिए, वायानाड से नहीं. मैं आपको चुनौती देता हूं हैदराबाद आइए. वायानाड क्यों?”
तेलंगाना में कांग्रेस और AIMIM आमने-सामने हैं, क्योंकि दोनों पार्टियां आगामी राज्य विधानसभा चुनाव जीतने की कोशिश कर रही हैं. राज्य में इस साल के अंत में चुनावा होने की उम्मीद है.
#WATCH | Delhi: “The challenge should be accepted. This is a matter between two people, one is giving the challenge and the other has to accept it,” says Union Minister Anurag Thakur on Asaduddin Owaisi’s challenge to Rahul Gandhi to contest elections from Hyderabad pic.twitter.com/6RA8S8twiW
— ANI (@ANI) September 25, 2023
इस महीने की शुरुआत में राहुल गांधी ने कहा था कि बीजेपी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और AIMIM राज्य में एकजुट होकर काम कर रहे हैं.
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान की काफी निंदा की और इसे मुस्लिमों के साथ अन्याय बताया है, लेकिन उन्होंने केंद्र पर कह कर ये वार किया कि वो दिन दूर नहीं जब संसद में किसी मुस्लिम की मॉब लिंचिंग होगी.
ये भी पढ़ें:-
शासन की बारीकियों को समझने के लिए अच्छे सलाहकार रखें राहुल गांधी : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर