what announcements were made on babasaheb dr bhimrao ambedkar birth anniversary from centre to state
Babasaheb Dr. Bhimrao Ambedkar Jayanti : संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को हुआ था. इस उपलक्ष्य में आज पूरे भारत में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई जा रही है. देश के प्रत्येक राज्य में आज बाबासाहेब की जयंती का उत्सव मनाया जा रहा है. हर राज्य में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसके अलावे केंद्र सरकार से लेकर कई राज्यों की सरकार ने अंबेडकर जयंती पर विशेष ऐलान भी किए हैं.
केंद्र सरकार ने अंबेडकर जयंती पर हरियाणा में किए कई ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबेडकर जयंती की मौके पर हरियाणा की यात्रा पर गए हैं. पीएम मोदी ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर हरियाणा के हिसार में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया.
पीएम मोदी ने हिसार से अयोध्या के लिए एक वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और हिसार एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी. इसके अलावे उन्होंने यमुनानगर में दीनबंधु छोटू राम ताप विद्युत संयंत्र की 800 मेगावाट की आधुनिक ताप विद्युत इकाई की आधारशिला रखी. उन्होंने ‘गोबरधन’ (बायो-एग्रो रिर्सोसेज धन) को बढ़ावा देने के लिए यमुनानगर के मुकरबपुर में एक बायोगैस संयंत्र की आधारशिला रखी. वहीं, भारतमाला परियोजना के तहत 14.4 किलोमीटर लंबी रेवाड़ी बाईपास परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे.
राजस्थान से अंबेडकर नगर तक शुरू हुई नई ट्रेन सेवा
अंबेडकर जयंती के मौके पर राजस्थान को भी एक खास सौगात मिली है. राजस्थान के कोटा शहर से अब बाबासाहेब अंबेडकर की जन्मस्थल मध्य प्रदेश के महू तक एक नई और सीधी ट्रेन सेवा शुरू की गई है. महू का आधिकारिक नाम अब अंबेडकर नगर है. यह ट्रेन राजस्थान से चलकर वाया दिल्ली से अंबेडकर नगर जाएगी. इस नई ट्रेन को अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या रविवार (13 अप्रैल) को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
एमपी में सागर को मिली वन्यजीव अभ्यारण्य की सौगात
अंबेडकर जयंती से दो दिन पहले शनिवार (12 अप्रैल) को मध्य प्रदेश के सागर जिले को राज्य सरकार से एक बड़ी सौगात मिली है. एमपी सरकार ने राज्य को 25वें अभ्यारण्य को डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम देने की घोषणा की है.
शेयर मार्केट भी रहेगा बंद
अंबेडकर जयंती के मौके पर देश का शेयर बाजार भी बंद रहा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने इस दिन छुट्टी की घोषणा की है. आज शेयर बाजार में कोई ट्रेडिंग नहीं हुई.
कई राज्यों ने की अंबेडकर जयंती पर सरकारी छुट्टी की घोषणा
बाबासाहेब की जयंती के अवसर पर कई राज्यों में स्कूल और सरकारी कार्यालयों में छुट्टी का ऐलान किया. आज के दिन दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, मणिपुर, तमिलनाडु, पुदुचेरी और त्रिपुरा में छुट्टी की घोषणा की गई है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी इस दिन छुट्टी की घोषणा की है. इसलिए दिल्ली में भी सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल, और सार्वजनिक उपक्रम बंद रहेंगे.