West Bengal Woman dies after car overturns while trying to escape molesters
West Bengal Accident: पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में छेड़छाड़ करने वाले युवकों से बचने की कोशिश में 27 साल की महिला दुर्घटना का शिकार हो गई और उसकी जान चली गई. पुलिस ने सोमवार (24 फरवरी, 2025) को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि अन्य वाहन में सवार आरोपी युवक पेशे से ‘इवेंट मैनेजर’ महिला की कार का पीछा कर रहे थे.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान हुगली जिले के चिनसुरा निवासी सुचंद्रा चट्टोपाध्याय के रूप में हुई है. वह अपने तीन साथियों के साथ एक समारोह के लिए गया जा रही थी, तभी तड़के करीब तीन बजे पानागढ़ में यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि कार में सवार अन्य दो यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं.
सफेद कार ने पीछा करना शुरू किया
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, महिला और उसके दोस्तों ने पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाया था, जिसके बाद एक सफेद कार ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया, जिसमें पांच लोग सवार थे. अधिकारी ने बताया, ‘‘जैसे ही सुचंद्रा की कार राजमार्ग पर पहुंची, दूसरी कार में सवार लोगों ने उन पर भद्दी टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं और लापरवाह से गाड़ी चलाना शुरू कर दिया.’’
इसके बाद आरोपियों के वाहन से बचने की कोशिश में सुचंद्रा की कार खतरनाक तरीके से सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई. अधिकारी ने कहा कि आगे की यात्री सीट पर बैठी सुचंद्रा को गंभीर चोटें आईं. उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
शराब के नशे में थे पांचों आरोपी
सुचंद्रा की कार के दुर्घटनाग्रस्त होते ही दूसरी कार में सवार पांच लोग अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गए. पुलिस ने दोनों कारों को जब्त कर लिया है. अधिकारी ने कहा कि कांकसा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि पांचों लोग गाड़ी चलाते समय शराब के नशे में थे. अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें कार के अंदर ग्लास मिले हैं, जिनमें शराब के अंश मिले हैं.’’
उन्होंने कहा कि वाहन मालिक की पहचान पानागढ़ निवासी के रूप में हुई है. संदिग्धों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है और सुचंद्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा, “पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. संवैधानिक तंत्र पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है.”
ये भी पढ़ें: कुआं ही नहीं, संभल मस्जिद भी सरकारी जमीन पर है… योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को क्या-क्या बताया?