News

West Bengal Violence BJP Sukanta Majumdar Claim Manipur Women Parade Incidents Like In West Bengal DGP Reacts


West Bengal: बीजेपी ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर भीड़ के घुमाए जाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए शुक्रवार (21 जुलाई) को दावा किया कि पश्चिम बंगाल में भी  महिलाओं के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार किया गया. इसी बीच पश्चिम बंगाल पुलिस के डीजीपी एम मालवीय ने खुलासा किया कि इसको लेकर कुछ नहीं मिला है. 

बंगाल पुलिस के डीजीपी एम मालवीय ने कहा, ” हावड़ा रूरल के एसपी को बीजेपी की तरफ से 13 जुलाई को ईमेल के माध्यम से शिकायत आई. इसमें दावा गया कि 8 जुलाई यानी पंचायत चुनाव के दिन 11 बजे एक बूथ के अंदर से महिला को जबरदस्ती निकाला गया. इसके बाद महिला के साथ अश्लील व्यवहार किया गया. उनके कपड़े फाड़े गए. इस दौरान उन्हें चोट लगी. ” 

डीजीपी क्या बोले?
डीजीपी एम मालवीय ने आगे कहा कि हावड़ा रूरल के एसपी ने शिकायत को तुरंत थाने के आईसी के पास भेजा. अगले दिन यानी 14 जुलाई को एफआईआर दर्ज की गई. इसके साथ पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई. जांच में ये सामने नहीं आया कि इस प्रकार की कोई भी घटना हुई थी. 

उन्होंने आगे कहा कि हर पंचायत में केंद्रीय बलों की तैनाती थी. बंगाल में पंचायत चुनाव में वोटिंग होती है. इस कारण भीड़ रहती है. मौजदूा समय में हर किसी के पास फोन रहता है, लेकिन इसका वीडियो नहीं मिला. शिकायत करने वाले ने भी कोई वीडियो नहीं दिया. 

डीजीपी एम मालवीय ने कहा कि हमने महिला से कहा कि उन्हें किसी तरह की चोट लगी है तो आपने इलाज कराया होगा. इसके बारे में हमें बताए लेकिन अभी तक नहीं बताया. हमने कहा कि सीआरपीसी के 164 के तहत बयान दर्ज कराओ लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं दिया. बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग टीम हावड़ा रूरल जिले में गई लेकिन उन्होंने भी इस तरह का मामला कोई नहीं रखा, लेकिन जांच अभी भी कर रहे हैं. 

महिला क्या बोलीं?
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए महिला ने कहा कि मुझे पोलिंग बूथ के बाहर बाल खींचते हुए सीढ़ी से घसीटते हुए ले जाया गया. मेरे कपड़े फाड़े गए. मेरे पति इस दौरान मौजूद नहीं रहते तो मेरे साथ क्या हो सकता था. पति ने मुझे बचाया. मैंने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. महिला ने दावा किया कि ये सब टीएमसी के लोगों ने किया है.

बीजेपी ने क्या कहा?
पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि मणिपुर और बंगाल की घटनाओं में फर्क सिर्फ इतना है कि पश्चिम बंगाल में मणिपुर जैसी हुई दो घटनाओं का वीडियो उपलब्ध नहीं है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मजूमदार ने कहा, ‘‘मणिपुर में जो घटना हुई वो बहुत दुखद है, हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं, ऐसी घटना कहीं भी नहीं होनी चाहिए, लेकिन बंगाल के दक्षिण पांचला में बीजेपी की महिला सदस्य को पंचायत चुनाव लड़ने के कारण निवस्त्र करके घुमाया गया. क्या ये मणिपुर से कम दुःखद घटना है?’’

यह भी पढ़ें- ‘मणिपुर को लेकर सवाल पूछना गलत नहीं, रिकॉर्ड में शामिल करें पूरा भाषण’- TMC सांसद ने सभापति को लिखी चिट्ठी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *