News

West Bengal Teachers job Scam Will keep their jobs or lose them Supreme Court reserves the decision ANN


West Bengal Scam: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. राज्य सरकार ने मामले की सीबीआई जांच के खिलाफ याचिका दाखिल की है. राज्य सरकार ने 25,753 शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों की नौकरी रद्द करने के आदेश को भी चुनौती दी है. पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका के अलावा 123 दूसरी याचिकाओं पर भी सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की.

पिछले साल 7 मई को सुप्रीम कोर्ट ने नौकरी रद्द करने के कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी थी. हालांकि, कोर्ट ने सीबीआई को जांच जारी रखने के लिए कहा था. कोर्ट ने यह भी कहा था कि इनमें से जितने लोगों की भर्ती भ्रष्टाचार के जरिए हुई है, उनको ही नौकरी से बाहर करना बेहतर होगा. राज्य सरकार ने दावा किया था कि 7-8 हज़ार लोगों ने गलत तरीके से नौकरी पाई है. हालांकि, कोर्ट में इस बारे में संतोषजनक आंकड़ा रखा नहीं गया.

कलकत्ता हाई कोर्ट ने सौंपी थी सीबीआई को जांच

2016 में स्टेट स्कूल सर्विस कमीशन के ज़रिए हुई इस भर्ती के लिए 23 लाख से ज़्यादा लोगों ने परीक्षा दी थी. नियुक्ति में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे. आखिरकार, कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीबीआई को मामले की जांच सौंपी. सभी भर्तियों को रद्द करने और नौकरी पाए लोगों से वेतन की वसूली का भी आदेश दिया.

सुप्रीम कोर्ट ने अपनाया सख्त रुख

इस मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने भी कठोर टिप्पणियां कीं. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि राज्य सरकार को इस नियुक्ति से जुड़ा डिजिटल रिकॉर्ड बनाए रखना चाहिए था. कोर्ट ने यह भी कहा था कि यह व्यवस्थागत तरीके से हुई गड़बड़ी है. सरकारी नौकरियां बहुत कम हैं. लोग उन्हें हासिल करने के लिए गंभीरता से प्रयास करते हैं. अगर जनता का विश्वास चला गया तो कुछ नही बचेगा.

ये भी पढ़ें: सफाई मशीन चोरी मामले में आजम खान को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *