News

West Bengal SSC Scam Case Rahul Gandhi Letter To President Droupadi Murmu


Rahul Gandhi on Bengal SSC Scam: पश्चिम बंगाल में 2016 की एसएससी भर्ती स्कैम (SSC Scam) पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद 25,752 शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नौकरियां चली गई हैं. इस मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने की अपील की है.

राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, “मैंने भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल के हज़ारों योग्य शिक्षकों के मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है, जिन्हें शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को न्यायपालिका द्वारा रद्द किए जाने के बाद अपनी नौकरियां गंवानी पड़ी हैं.” उन्होंने आगे लिखा, “मैंने उनसे निवेदन किया है कि वे सरकार से अपील करें कि जो उम्मीदवार निष्पक्ष प्रक्रिया से चयनित हुए थे, उन्हें अपनी सेवाएं जारी रखने की अनुमति दी जाए.”

ममता बनर्जी ने शिक्षकों को दिया मदद का भरोसा

बीते दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के 25,000 से अधिक बर्खास्त शिक्षकों से मुलाकात की थी. यह मुलाकात सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद हुई, जिसमें 2016 की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को धोखाधड़ी और अनियमितताओं से प्रभावित बताते हुए सभी नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया था. ममता ने इस मामले को “शिक्षा प्रणाली को नष्ट करने की साजिश” करार दिया और न्यायिक प्रक्रिया पर सवाल उठाए. सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “मैं पश्चिम बंगाल में नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों के साथ खड़ी हूं, उनका सम्मान वापस दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगी. जब तक मैं ज़िंदा हूं, किसी को भी आपकी नौकरियां नहीं छीनने दूंगी.”

ये भी पढ़ें-

गवर्नर की पावर पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, तमिलनाडु के CM स्टालिन बोले- सरकार के लिए बड़ी राहत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *