News

West Bengal Shocker Man kills wife moves around with severed head west Bengal Police Murshidabad


West Bangal: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के पटाशपुर में बुधवार (14 फरवरी) को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक व्यक्ति ने अपनी पत्‍नी की हत्या कर दी और फिर उसका कटा हुआ सिर लेकर इलाके में घूमता रहा. उसका नाम गौतम गुचैत है. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पहुंची पटाशपुर थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी गौतम गुचैत ने पहले अपनी पत्‍नी फूलरानी गुचैत का सिर काटकर हत्या कर दी और फिर कटा हुआ सिर और हत्या में प्रयुक्त हथियार लेकर अपने घर से बाहर आ गया.

चाय दुकान की टेबल पर रखा कटा हुआ सिर 

स्थानीय लोगों ने बताया कि पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर वह एक स्थानीय चाय की दुकान पर पहुंचा. एक बेंच पर बैठ गया और कटे हुए सिर और हथियार को अपने दोनों तरफ रख लिया. एक ग्रामीण ने कहा, “वह इतने हिंसक मूड में था कि किसी को भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं हुई. अंत में पटाशपुर पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची और गुचैत को गिरफ्तार कर लिया.”

पत्नी पर था अवैध संबंध का शक 

पता चला है कि पेशे से फेरीवाला गुचैत का पिछले कुछ समय से अपनी पत्‍नी के साथ परेशानी भरा रिश्ता चल रहा था, क्योंकि उसे अवैध संबंध होने का संदेह था. गुचैत का इस शादी से एक बेटा है जो पहली कक्षा में पढ़ता है. पुलिस ने कटे हुए सिर और हत्या में इस्‍तेमाल हथियार को जब्त करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने पूछताछ के लिए आरोपी के माता-पिता को भी हिरासत में लिया है.

चिड़ियाघर में शेर के पिंजरे में घुस गया था आरोपी

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि गुचैत की दिमागी हालत ठीक नहीं है. वह पहले ही कई हैरान करने वाले कारनामे कर चुका है. मार्च 2021 में उसे कोलकाता के अलीपुर जूलॉजिकल गार्डन में शेर के पिंजरे में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. सौभाग्य से, वह मामूली चोटिल हुआ था. तब यह घटना काफी सुर्खियों में रही थी. 

ये भी पढ़ें:दिल्ली में टूटा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन! अरविंद केजरीवाल से हाई कमान नाराज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *