West Bengal Politics BJP Leader Mithun Chakraborty Tells About How To Remove Mamata Banerjee Government
Mithun Chakraborty Attack On Mamata Banerjee: फिल्म अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने गुरुवार (10 अप्रैल, 2025) को कहा कि अगर पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी की विदाई करनी है तो 9 प्रतिशत हिंदुओं को बाहर आकर वोट करना होगा. उनका कहना है कि ये वो मतदाता है जो वोट करने नहीं पहुंचते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि सभी सनातनियों को इकट्ठा होना होगा.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “दो दिन बाद हनुमान जयंती मनाई जाएगी और आज हम रामनवमी शोभा यात्रा में भाग ले रहे हैं. हम सब मिलकर इसे मना रहे हैं. सभी सनातनियों ने एक छत के नीचे इकट्ठा होकर इसे मनाया है. हम हिंदुओं से अनुरोध कर रहे हैं कि वे हमें वोट दें और अगर सरकार को उखाड़ फेंकना है, तो यही एकमात्र रास्ता है. 9 प्रतिशत हिंदू जो वोट नहीं करते वो भी बाहर आकर वोट करें.”
टीचरों की नौकरी जाने पर क्यो बोले मिथुन चक्रवर्ती?
पश्चिम बंगाल के 25,000 शिक्षकों की नौकरी चली गई, इस मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों और पुलिस के बीच हुई झड़पों पर बीजेपी नेता ने कहा, “क्या राज्य में यह कोई नई बात है? अगर पत्रकार (राज्य सरकार के खिलाफ) बोलते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है, शिक्षकों और छात्रों को पीटा जाता है. क्या यह कोई नई बात है? यह राज्य सरकार की रणनीति का हिस्सा है. देखते हैं कि चुनावों में राज्य के लोग इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं. अगर चुनावों में बीजेपी सत्ता में आती है, तो सब कुछ ठीक हो जाएगा.”
#WATCH | North 24 Parganas, West Bengal | Actor and BJP leader Mithun Chakraborty says, “After two days Hanuman Jayanti will be celebrated and today we are participating in the Ram Navami Shobha Yatra. We all are celebrating it together. All Sanatanis have come under one roof. We… pic.twitter.com/ltvpbdYqrW
— ANI (@ANI) April 10, 2025
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के राजनीतिक भविष्य पर जता चुके हैं चिंता
इससे पहले, एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की मौजूदगी में मिथुन चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब मिथुन ने इस मुद्दे पर बात की है. इससे पहले, बैरकपुर (उत्तर 24 परगना में भी) में एक कार्यक्रम में उन्होंने इसी तरह की चिंताओं जताई थी.
उन्होंने कहा कि बंगाल में लगभग 9 प्रतिशत हिंदू मतदाता अभी भी चुनावों में हिस्सा नहीं लेते हैं और उनसे आग्रह किया कि वे अगले साल होने वाले आगामी राज्य विधानसभा चुनावों में आगे आएं और अपना वोट डालें. मिथुन ने चेतावनी दी कि अगर बीजेपी 2026 के विधानसभा चुनाव जीतने में विफल रहती है, तो बंगाल में हिंदुओं को बांग्लादेश में बंगाली हिंदुओं के समान चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: नौकरी जाने और पुलिस के लाठीचार्ज के खिलाफ शिक्षकों ने शुरू की भूख हड़ताल