News

West Bengal Panchayat Elections 2023 Congress President Mallikarjun Kharge Condemn Violence During Voting


Mallikarjun Kharge On Bengal Panchayat Elections: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर ममता सरकार राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गई है. अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने चुनावी हिंसा की निंदा की है. उन्होंने रविवार (9 जुलाई) को कहा कि इस तरह की हिंसा की मैं निंदा करता हूं क्योंकि चुनाव निष्पक्ष तरीके से होना चाहिए, नहीं तो लोकतंत्र जैसा कुछ नहीं होगा. 

इससे पहले पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने हिंसा को लेकर बीजेपी और टीएमसी पर मिलीभगत करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंचायत चुनाव के दौरान केंद्रीय बलों को राज्य में आने में देरी करने का निर्देश दिया था ताकि टीएमसी को मतों की लूट करने में मदद मिल सके.

कांग्रेस का ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी और टीएमसी के बीच एक समझौता हो गया है और इस एहसान के बदले में टीएमसी चीफ ममता बनर्जी 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ एकजुट विपक्ष की लड़ाई में खेल बिगाड़ेंगी. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को वोटिंग हुई थी. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में अब तक 15 लोग मारे गए हैं. 

बीजेपी ने की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

चुनावी हिंसा को लेकर राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं. बीजेपी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की है. राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार के तहत स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न होना बहुत मुश्किल है. ये तभी संभव है, जब राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए या अनुच्छेद 355 का इस्तेमाल किया जाये. 

टीएमसी ने किया पलटवार

इन आरोपों को खारिज करते हुए बंगाल सरकार के मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा किया कि ये तृणमूल कांग्रेस है, जो विपक्षी दलों की ओर से की जा रही हिंसा का शिकार हो रही है. टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने दावा किया कि हिंसा की कुछ घटनाएं हुई हैं, लेकिन अगर आप पिछले चुनावों से तुलना करें तो हिंसा की घटनाओं में कमी आई है. इसी बीच रविवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि पंचायत चुनाव के लिए जिन बूथ पर मतदान अमान्य घोषित किया गया था, वहां 10 जुलाई को फिर से मतदान होगा.

(इनपुट पीटीआई से भी)

ये भी पढ़ें- 

Panchayat Elections 2023: बंगाल में कल फिर से होगा पंचायत चुनाव के लिए मतदान, हिंसा के बाद EC का फैसला, 697 बूथों पर पड़ेंगे वोट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *