News

West Bengal: Man Wanted In Cases Related To Maoist Activities Arrested In Birbhum – पश्चिम बंगाल: माओवादी गतिविधियों से संबंधित मामलों में वांछित व्यक्ति बीरभूम में गिरफ्तार


पश्चिम बंगाल: माओवादी गतिविधियों से संबंधित मामलों में वांछित व्यक्ति बीरभूम में गिरफ्तार

रामपुरहाट उपमंडलीय विशेष अदालत ने बबन सूत्रधर को पुलिस हिरासत में भेज दिया है. (प्रतीकात्मक)

सूरी (प. बंगाल) :

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम जिले में माओवादी गतिविधियों से संबंधित मामलों में वांछित एक व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, बबन सूत्रधर (48) राजद्रोह और आतंकवाद समेत अन्य मामलों में वांछित था. उसे सुबह मयूरेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र से पकड़ा गया. वह पिछले एक दशक से भी अधिक समय से फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि बबन एक दशक से अधिक समय से फरार था और हाल ही में अपने गांव लौटा है.

यह भी पढ़ें

अधिकारियों ने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए रामपुरहाट के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) धीमान मित्रा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने उस घर को घेर लिया जहां वह छिपा हुआ था और उसे गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि उसके कब्जे से कुछ हथियार भी जब्त किये गये. रामपुरहाट उपमंडलीय विशेष अदालत ने बबन सूत्रधर को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *