News

West Bengal: Explosion in firecracker factory in South 24 Parganas seven killed ANNA


West Bengal News: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के रायपुर धौलहट थाना क्षेत्र में स्थित पाथरप्रतिमा तृतीय बाड़े में एक भयानक विस्फोट हुआ. यह घटना उस समय हुई, जब लोग बसंती पूजा के लिए एक कमरे में पटाखे बना रहे थे. विस्फोट के बाद पूरे घर में आग लग गई. इससे सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे की है.

दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई

स्थानीय विधायक समीर कुमार जाना ने बताया कि विस्फोट के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जब विस्फोट हुआ, तब कुछ लोग घर के अंदर थे और आग की लपटों में घिर गए. दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ और लोग अंदर फंसे हुए थे. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है.

बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे लोग 

घटना स्थल पर प्राप्त वीडियो में एक घर में भीषण आग और भगदड़ का दृश्य दिख रहा है. लोग तेजी से जलते हुए घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, जबकि कुछ लोग अंदर फंसे घायलों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे. एक अन्य वीडियो में महिलाएं रोते हुए अपने अपनों को बचाने की  आवाज़ लगा रही हैं.

टना को लेकर गहरे शोक में डूबे हुए हैं लोग 

पुलिस ने बताया कि विस्फोट में कई अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. स्थानीय लोग और आसपास के क्षेत्र के लोग इस घटना को लेकर गहरे शोक में डूबे हुए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढें –

Weather Forecast: अप्रैल-मई में नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत! IMD ने जारी किया हीट वेव अलर्ट, जानें दिल्ली-यूपी का क्या रहेगा हाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *