West Bengal Elections Amit Malviya Mamata Banerjee BJP vs TMC End Of TMC Rule | अमित मालवीय ने कहा
West Bengal Elections: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य में चुनाव के दौरान धांधली हो रही है. उनका दावा है कि भारत के अन्य हिस्सों में मतदान शांतिपूर्ण हो रहा है, लेकिन पश्चिम बंगाल में स्थिति अलग है.
अमित मालवीय का कहना है कि “ममता बनर्जी पुलिस और प्रशासन के सहारे चुनाव में हेरफेर कर रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार ने स्थानीय अपराधियों को खुली छूट दे रखी है जिससे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हो रही है”.
उन्होंने दावा किया कि पुलिस और सिविल प्रशासन के सहयोग से ये धांधली हो रही है जिससे आम जनता के अधिकारों का हनन किया जा रहा है.
2026 में बदलाव का लक्ष्य
मालवीय ने ये भी कहा कि बंगाल के लोग अब तृणमूल कांग्रेस की सरकार से छुटकारा पाना चाहते हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि वर्ष 2026 का चुनाव बंगाल में बदलाव लाने वाला होगा और राज्य की जनता ममता बनर्जी की सरकार का अंत करने के लिए दृढ़ संकल्पित है.
भाजपा का ममता सरकार पर तीखा हमला
इस ट्वीट के जरिए मालवीय ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए बंगाल में लोकतंत्र की स्थिति पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता ममता सरकार के शासन से त्रस्त हो चुकी है और वह इस शासन को बदलने के लिए 2026 के चुनावों का इंतजार कर रही है.
जनता का समर्थन भाजपा की उम्मीद
भाजपा के नेता और कार्यकर्ता इस मुद्दे को जनता के बीच लेकर जा रहे हैं. पार्टी का कहना है कि वह बंगाल के लोगों के साथ खड़ी है और निष्पक्ष चुनाव की मांग करती है. मालवीय ने अपने ट्वीट में ये संदेश दिया है कि भाजपा ममता सरकार के खिलाफ लड़ाई में जनता का पूरा समर्थन करेगी.