News

West Bengal CM Mamata Banerjee On Udhayanidhi Stalin Sanatana Dharma Remarks


Mamata Banerjee On Udhayanidhi Stalin: तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि की सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी के बाद विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी ने इस मुद्दे को उठाते हुए विपक्षी गठबंधन इंडिया पर भी निशाना साधा है. इसपर अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी प्रतिक्रिया दी है. 

ममता बनर्जी ने सोमवार (4 सितंबर) को कहा कि मैं तमिलनाडु की जनता, सीएम एमके स्टालिन का बहुत आदर करता हूं. हर धर्म की अलग-अलग भावनाएं होती हैं. भारत ‘अनेकता में एकता’ के बारे में है, जो हमारा मूल है. हमें ऐसे किसी भी मामले में शामिल नहीं होना चाहिए, जिससे लोगों के एक वर्ग को ठेस पहुंचे. 

“हमें हर धर्म का सम्मान करना चाहिए”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैं सनातन धर्म का सम्मान करती हूं. हम पूजा पाठ करने वाले पुरोहितों को पेंशन देते हैं. बंगाल में दुर्गा पूजा बड़े पैमाने पर मनाई जाती है. हम मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च में जाते हैं. मुझे लगता है कि हमें हर धर्म का सम्मान करना चाहिए. 

बता दें कि, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू के बुखार से की थी और कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इन्हें खत्म कर देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- 

G20 Summit: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग नहीं, पीएम ली कियांग होंगे जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *