News

West Bengal BJP Protest against Mamata Banerjee Police used lathicharge President Sukanta Majumdar says Taliban police | ममता सरकार के खिलाफ सड़कों पर BJP कार्यकर्ता, सुकांत मजूमदार बोले


West Bengal Barrackpore BJP Protest: पश्‍च‍िम बंगाल में कानून व्‍यवस्‍था की स्‍थ‍ित‍ि को लेकर बैरकपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार (29 जनवरी) को सीपी ऑफ‍िस के बाहर व‍िरोध प्रदर्शन क‍िया. बंगाल के उत्तर 24 परगना के बैरकपुर (Barrackpore) में स्थ‍ित‍ि उस समय ज्‍यादा तनावपूर्ण हो गई, जब पुल‍िस ने प्रदर्शनकार‍ियों को त‍ितर-ब‍ितर करने के ल‍िए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज क‍िया. पुल‍िस की इस कार्रवाई की बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष सुकांत मजूमदार (West Bengal BJP President Sukanta Majumdar) ने कड़ी न‍िंदा की.  

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताब‍िक, प्रदेश अध्‍यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया क‍ि ममता बनर्जी सरकार में पश्‍च‍िम बंगाल की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरायी हुई है. इसके ख‍िलाफ सीपी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन क‍िया गया तो उन पर वॉटर कैनन से पानी की बौछार की गई. मह‍िला कार्यकर्ताओं के साथ पुल‍िस बर्बरता से पेश आई. 

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुल‍िस ने किया पथराव 

सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया क‍ि विरोध प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं पर पुल‍िस ने पथराव भी किया. उन्‍होंने कहा कि पश्‍च‍िम बंगाल की पुल‍िस तालिबान पुलिस है, जो ममता बनर्जी के निर्देश पर काम कर रही है.

महिलाओं पर पुलिस अधि‍कारी ने क‍िया लाठीचार्ज 

उन्‍होंने आरोप लगाया क‍ि ममता बनर्जी के इशारे पर ही बंगाल पुल‍िस ने महिलाओं पर लाठीचार्ज किया. उन्‍होंने आरोप लगाया क‍ि मह‍िलाओं पर पुलिस अधिकारी आशीष मौर्य ने लाठीचार्ज क‍िया, ज‍िसकी कड़ी आलोचना करते हैं. पुल‍िस की इस कार्रवाई के ख‍िलाफ बीजेपी कोर्ट में जाएगी.  

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दर्ज क‍िए जा रहे झूठे केस 

बीजेपी की युवा मोर्चा इकाई राज्‍य में अपने कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो रहे झूठे मुकदमों के ख‍िलाफ व‍िरोध जताने के ल‍िए रैली न‍िकाली रही है. बीजेपी नेताओं का आरोप है क‍ि चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुराने मामले दर्ज कर उनको जेल में डाल द‍िया जाता है.

यह भी पढ़ें: Suvendu Adhikari Remarks: सुवेंदु अधिकारी ने राहुल गांधी के खिलाफ ऐसा क्या बोल दिया, जो दर्ज हो गई FIR





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *