News

West bengal Bjp leader Agnimitra Paul Accused mamata Banerjee of appeasement terrorists Aadhar card


BJP Leader Slams Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह की ओर से सदन में डॉ बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर जूलूस निकालने का फैसला किया है. इसपर बीजेपी ने उनपर निशाना साधा है और तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया है. इसके साथ बीजेपी नेता ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की सीएम संविधान को नहीं मानती हैं.

पश्चिम बंगाल की बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “जब आप केंद्र सरकार से भत्ते ले रहे हैं, तो आपको केंद्र सरकार के नियमों का पालन करने की आवश्यकता है. लेकिन यहां हमारी मुख्यमंत्री के पास गृह मंत्री अमित शाह जी पर डॉ बीआर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए जुलूस निकालने का वक्त है. हमारी मुख्यमंत्री संविधान का पालन नहीं करती हैं.”

‘ममता बनर्जी आतंकवादियों को दे रही हैं शरण ‘

बीजेपी विधायक ने आरोप लगाते हुए आगे कहा, “मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी तुष्टिकरण की राजनीति की वजह से सभी तरह के आतंकवादियों को शरण दे रही हैं. बांग्लादेश की सरहद से इन आतंकवादियों को शरण देने के लिए तृणमूल के जनप्रतिनिधि हाथ मिला रहे हैं. ममता बनर्जी और उनकी पुलिस को इसकी जानकारी है. उन्हें असम, कश्मीर से बाहर निकाला जा रहा है लेकिन उन्हें पता है कि पश्चिम बंगाल में उन्हें आधार कार्ड मिल जाएगा. आज, ममता बनर्जी के कारण भारत के 140 करोड़ लोगों का जीवन खतरे में है.”  

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान संग ‘इलू-इलू’ के चक्कर में अपने ही लोगों पर ‘दादागिरी’ करने लगा बांग्लादेश!





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *