News

West Bengal: राजनीतिक प्रतिशोध या कुछ और? बीरभूम में तृणमूल पंचायत सदस्य की हत्या के बाद तनाव



<p style="text-align: justify;"><strong>सौमेन चक्रवर्ती।</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन थाना क्षेत्र के कोनकालिताला ग्राम पंचायत में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पंचायत सदस्य समीर थंदर की कथित हत्या के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. यह घटना परुलडांगा गांव के निवासी समीर थंदर की है, जो बोलपुर सफाई विभाग के भी कार्यकर्ता थे. आरोप है कि समीर थंदर पर उनके घर लौटते समय जानलेवा हमला किया गया.</p>
<p style="text-align: justify;">गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें बोलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति बिगड़ने पर उन्हें बर्दवान मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्होंने दम तोड़ दिया. मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया और इस मामले की जांच की जा रही है कि क्या यह राजनीतिक प्रतिशोध का मामला है या इसके पीछे कुछ और कारण हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पश्चिम बंगाल में बढ़ते अपराध</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल दो नवंबर, 2024 की रात को शांतिपुर में उपद्रवियों ने शराब के नशे में दंपति को बुरी तरह पीटा, जिसके बाद महिला बुरी तरह से घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. दंपति ने शराब के नशे में धुत क्लब के कुछ मेंबर्स की हरकतों का विरोध किया था. आरोप है कि काली प्रतिमा विसर्जन के उत्सव के दौरान उक्त क्लब के कुछ मेंबर्स ने शराब के नशे में पीड़ित महिला पर थूका था. दंपति ने जब विरोध किया तो न सिर्फ दंपति बल्कि उनके दोस्त की भी पिटाई की गई. शराब के नशे में क्लब मेंबर्स ने दंपति को इस कदर पीटा की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उसे नादिया जिले के शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, पुलिस ने जांच तो शुरू कर दी पर आरोपी फिलहाल फरार हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बंगाल में महिलाओं के खिलाफ एनसीआरबी का आंकड़ा</strong></p>
<div class="bbc-19j92fr ebmt73l0" dir="ltr" style="text-align: justify;">
<p class="bbc-kl1u1v e17g058b0" dir="ltr">एनसीआरबी के रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं के खिलाफ अपराधों के संदर्भ में 2022 में पश्चिम बंगाल में प्रति एक लाख की दर के हिसाब से अपराध दर 71.8 थी. एनसीआरबी अपराध दर की गणना प्रति एक लाख जनसंख्या के आधार पर दर्ज करता है. यानी पश्चिम बंगाल में प्रति एक लाख महिलाओं ने 71.8 अपराध के मामले दर्ज कराए.</p>
</div>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/thalapathy-vijay-party-tvk-bring-proposal-against-one-nation-one-elections-waqf-bill-know-plan-ahead-2815999"><strong>वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ बिल के खिलाफ विजय की TVK ले आई प्रस्ताव: जानें, क्या है आगे का प्लान</strong></a></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *