Weather Update Today UP Rajasthan Tamil Nadu Kerala Delhi NCR Rainfall IMD Forecast 4 December 2023
Weather Update Today: देश के कई राज्यों में बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है. दिल्ली-एनसीआर में रविवार रात से शुरु हुई बारिश सोमवार सुबह तक जारी रही, जिसके बाद यहां भी मौसम काफी ठंडा हो गया. वहीं दूसरी ओर चेन्नई में भारी बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए बारिश, तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी सोमवार (4 दिसंबर) को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आने वाले दिनों अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के करीब बना रहने वाला है. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दिनों कोहरा छाया रहेगा. आईएमडी ने पांच से नौ दिसंबर तक दिल्ली में घना कोहरा छाने का भी अनुमान जताया है. यहां रविवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में औसत से एक डिग्री अधिक है.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 310 दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई को ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब‘, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
आज कहां-कहां होगी बारिश
स्काईमेट वेदर के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आज हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान मिचौंग के असर के चलते भारी बारिश का प्रकोप जारी है. यहां पिछले दिनों हो रही बारिश के बाद आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जिसके चलते NDRF की टीमों ने 15 लोगों को रेस्क्यू किया. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हवा का कम दबाव का क्षेत्र रविवार को चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ में तब्दील हो गया. साइक्लोन को देखते हुए साउथ सेंट्रल रेलवे ने 144 ट्रेन कैंसिल कर दी हैं.
यह भी पढ़ें:-