Weather update today rain in Delhi NCR relief from heat thunderstorm
Delhi Rain News Today: पिछले दो दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार देर शाम से बूंदाबादी जारी है. शनिवार तड़के दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. बारिश होने से लोगों को फरवरी में मई वाली गर्मी से राहत मिली.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को दिन के समय बादल छाए रहेंगे. दिल्ली के समय रुक-रुककर हल्की बारिश होने की संभावना है. शनिवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 6 मार्च तक न्यूनतम तापमान गिरकर 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है.आईसमडी के मुताबिक चार और पांच मार्च को दिन के समय धूलभरी तेज हवा चलने की उम्मीद है.
फरवरी में औसत तापमान 26.7
मौसम विभाग के दिल्ली में इस साल फरवरी महीना गर्म रहा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा दर्ज की गई. आंकड़ों के अनुसार इस महीने का औसत अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष के औसत तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस से अधिक है. औसत न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले छह वर्षों में फरवरी का सर्वाधिक न्यूनतम तापमान रहा.
27 फरवरी को टूटा था 74 साल पुराना रिकॉर्ड
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में पिछली बार इतना गर्म औसत न्यूनतम तापमान 2017 में दर्ज किया गया था. इस वर्ष फरवरी में पिछले 74 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया, जहां 27 फरवरी को न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह 74 वर्ष में फरवरी की सबसे गर्म रात थी.
इस बीच, पिछले साल की तुलना में दिल्ली में इस बार कम बारिश हुई. राष्ट्रीय राजधानी में फरवरी में केवल चार दिन बारिश हुई. जबकि 2024 में छह दिन बारिश हुई थी.
दिल्ली का तापमान औसत से ज्यादा
तापमान भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में शुक्रवार को बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.9 डिग्री अधिक है जबकि न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस महीने का दूसरा सबसे अधिक न्यूनतम तापमान रहा.
28 फरवरी को इस साल का सबसे कम AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में 24 घंटे की औसत वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई. यहां शाम चार बजे एक्यूआई 121 दर्ज किया गया. यह वायु गुणवत्ता सूचकांक इस साल का सबसे कम एक्यूआई है. आंकड़ों के अनुसार यह वायु गुणवत्ता में बेहतर सुधार को दर्शाता है.यह पिछले तीन वर्षों में जनवरी और फरवरी में दर्ज किया गया यह सबसे कम एक्यूआई है.
सीपीसीबी के मुताबिक इस वर्ष फरवरी में सबसे कम मासिक औसत एक्यूआई 214 दर्ज किया गया, जबकि फरवरी 2024 में 220 और फरवरी 2022 में एक्यूआई 225 दर्ज किया गया था.