Weather update Today Humidity increased due to intermittent rain in Delhi | Delhi Weather: दिल्ली में रुक-रुककर बारिश से बढ़ी उमस, जानें
मौसम विभाग ने रविवार को आसमान में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना जताई है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान 35 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में 30 अगस्त तक लगातार बारिश होने की संभावना है.
अगले पांच दिनों (30 अगस्त) तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना कम है. तब तक के लिए लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम था.
दिल्ली में शनिवार को आर्द्रता 91 प्रतिशत से 76 प्रतिशत के बीच रही.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 106 के साथ “मध्यम” श्रेणी में दर्ज किया गया.
Published at : 25 Aug 2024 06:59 AM (IST)