Fashion

Weather Update Today 4 January Up IMD Forecast Cold Day Lucknow, Noida, Meerut Ka Mausam


UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी और शीत लहर से लोग ठिठुरने पर मजबूर हो गए हैं. बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली, जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी कई जगहों पर बारिश और घने कोहरे का अनुमान जताया गया है. वहीं मुजफ्फरनगर में बुधवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. यहां तापमान 4.3 डिग्री तक पहुंच गया. 

यूपी में इन दिनों हड्डियां गलाने वाली ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक़ आज पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा राज्य में एक या दो स्थानों पर घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पश्चिमी यूपी के हिस्सों में आज ठंडा से अधिक ठंडा दिन रहने का अनुमान जताया गया है. शुक्रवार को भी कई जगहों पर फिर बारिश की संभावना जताई गई है. 

6 और 7 जनवरी को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन इस बीच भी हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. 8 और 9 जनवरी को एक बार फिर प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा और कई जगहों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है. हालांकि इस बीच अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई ख़ास बदलाव के आसार नहीं है. 

इन इलाक़ों में बारिश का अलर्ट
यूपी में आज झांसी, जालौन, कानपुर, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, फ़तेहपुर, रायबरेली, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी, मिर्ज़ापुर, चंदौली और सोनभद्र में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. 

ठंडा से अधिक ठंडा दिन की संभावना
कोहरे और शीत दिवस की बात करें तो आज सहारनपुर, बागपत, मुज़फ़्फ़रनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत में आज घना कोहरा छाया रहेगा और यहां आज शीत दिवस रहेगा. पिछले 24 घंटों में मुज़फ़्फ़रनगर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया, इसके अलावा मेरठ में 5.6, अलीगढ़ और उरई में 5.4, शाहजहांपुर में 5.7, आगरा में 6.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. 

नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, भीमनगर, बदायूं, फ़र्रुख़ाबाद, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, फ़ैज़ाबाद, बाराबंकी और सीतापुर में में मध्यम से हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है. 

PM Modi Letter: पीएम मोदी ने मीरा मांझी के घर पी थी चाय, अब खत लिखकर कही ये बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *