Fashion

Weather Update Today 25 July Haryana Punjab Imd Forecast Rain Alert Ambala Karnal Amritsar Jalandhar Ka Mausam


Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा में मौसम बार-बार करवट बदलता नजर आ रहा है. इस बार मानसून हरियाणा में खूब मेहरबान रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में तेज बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है. बस कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. कड़ी धूप निकलने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है तो लोगों को उमस परेशान कर सकती है. मौसम विभाग के अनुसार कल से फिर मानसून एक्टिव मोड में आ जाएगा, जिसको देखते हुए 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 

9 जिलो में ऑरेंज अलर्ट जारी
कल यानि बुधवार को मौसम विभाग ने 9 जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसमें करनाल, कैथल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी जिले शामिल है जिनमें ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वही मौसम विभाग ने 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.  

पंजाब में सोमवार को कई जगह हुई बारिश
हिमाचल में हो रही बारिश की वजह से पंजाब के दरिया उफान पर आ गए है. इसके अलावा प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार को बारिश भी हुई. पाकिस्तान की ओर से सतलुज दरिया ओवरफ्लो होकर भारतीय सीमा के पास स्थित कई गांवों में पानी घुस गया. फाजिल्का के 16 गांवों से स्थिति खराब दिखाई दे रही है. वहीं आपको बता दें कि बाढ़ से पंजाब के 19 जिले प्रभावित दिखाई दे रहे है. जिसकी वजह से हेल्थ, सिंचाई और पब्लिक हेल्थ विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. वहीं मौसम विभाग ने फिर एक बार भारी बारिश की चेतावनी है. 26 से 28 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. 

हरियाणा के 12 जिले बाढ़ से प्रभावित
हरियाणा में 12 जिलों के 1465 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके है. जिससे अब तक 500 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है और 6 लोग घायल 2 लापता है. इसके अलावा बाढ़ औऱ बिजली गिरने से करीब 21 सौ पशुओं की मौत हो चुकी है. 

यह भी पढ़ें: Watch: AAP विधायक और ट्रैफिक पुलिस अधिकारी के बीच बहस वीडियो वायरल, सामने आई ये वजह

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *