Weather Update Today 25 January Up IMD Forecast Cold Day Lucknow, Noida, Meerut Ka Mausam
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कोहरे और बर्फीली हवाओं की वजह से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है. आज भी सुबह से कई जगहों पर घना कोहरा छाया है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई हैं. राज्य में आज भी मौसम शुष्क ही रहने की संभावना हैं लेकिन, लगता है कि अभी ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है. ज्यादातर हिस्सों में आज भी शीत दिवस की स्थिति बनी रहेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक पूरे यूपी में आज 25 जनवरी को मौसम शुष्क ही रहेगा लेकिन, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर घने से भी बहुत अधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. राज्य में कई स्थानों पर शीत दिवस से लेकर गंभीर शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही अगले तीन दिन 26 से 28 जनवरी तक राज्य का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में कोहरे और कोल्ड डे से राहत मिलने के आसार नहीं है.
यूपी के ज्यादातर हिस्सों में कोल्ड डे का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में आज मुरादाबाद, भीम नगर, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी और बहराइच में कोहरे और कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, बागपत, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, बिजनौर, नोएडा, बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, मुरादाबाद, अलीगढ़, कांशीराम नगर, एटा, बदायूँ, फ़र्रुख़ाबाद, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती में कोहरे और शीत दिवस का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
यूपी में आज ज़्यादातर हिस्सों में शीत दिवस रहने की संभावना हैं. इन जनपदों के अलावा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आज़मगढ़, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मास बलिया में हल्का कोहरा छाया रहेगा लेकिन शीत दिवस का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इधर ग़ाज़ीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, प्रयागराज, कौशांबी, फ़तेहपुर, बाँदा, हमीरपुर और जालौन में हल्के से मध्यम कोहरे छाए रहने की संभावना है.