Weather Update Today 21 September Jharkhand IMD Forecast Rainfall Alert Ranchi Bokaro Palamu Ka Mausam
Today Weather in Jharkhand: झारखंड में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है. आज भी राज्य के कई जिलों में हल्की-हल्की बारिश हो रही है. राजधानी रांची में भी सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक राज्य में बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना जाहिर नहीं की है. राज्य में 26 सितंबर तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने की संभावना है.
राज्य में आज 21 सितंबर को कई इलाकों में हल्की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में राज्य के चतरा, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा और रांची के कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जाहिर की है. इसे लेकर मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित रहने, बिजले के खंभों से दूर रहने की भी सलाह दी है. वहीं किसानों के लिए कहा है कि जब तक मौसम साफ नहीं हो जाता है तब तक किसान अपने खेत में जाने से बचें. अगले कुछ घंटों में जिन इलाकों में बारिश की संभावना जाहिर की गई है, उनमें बोकारो, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़ भी शामिल है.
21 से 23 सितंबर के बीच बारी बारिश की संभावना
वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में मानसून सामान्य रहा और कई इलाकों में बारिश हुई. सबसे अधिक 42.2 मिलीमीटर बारिश बोकारो के जरीडीह में हुई. नीमडीह में 35, राजमहल में 28.6, रनिया में 26.2, अड़की में 26, लातेहार में 23.6, फुसरो में 22.4, मुरहू में 20.4, सिमडेगा में 19, पालगंज में 18, नीमडीह में 15.6 धनबाद में 14.4, तिलैया में 8.8, गोमिया में 8.8, हजारीबाग में 8.4, जमशेदपुर में 5, रामगढ़ में 4.5, रांची में 3.4 और गढ़वा में 2.2 मिलमीटर बारिश हुई. इसके साथ ही 22 और 23 सितंबर को भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. 24 और 25 सितंबर को भी राज्य के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. 21 से 23 सितंबर के बीच पश्चिमी और उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की भी आशंका जताई जा रही है.