Fashion

Weather Update Today 21 August Madhya Pradesh IMD Forecast Raiaert , Bhopal, Indore, Jabalpur Ka Mausam ANN


MP Weather Forecast: राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के 16 जिलों में सोमवार को भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार तीन नए सिस्टम एक्टिव होने की वजह से बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 16 जिलों में तेज बारिश के आसार हैं, जबकि इंदौर में बूंदा-बांदी होगी. जबलपुर-ग्वालियर में भी मौसम बदला रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी भोपाल सहित विदिशा, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, आगरमालवा, नीमच, गुना, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, सागर और छतरपुर जिले में बारिश हो सकती है.

बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पूर्व-उत्तर और छत्तीसगढ़ के हिस्से में निम्न दाब क्षेत्र एक्टिव था साथ ही चक्रवाती घेरा भी था. एक दिन पहले यह चक्रवाती घेरा मध्य प्रदेश के सेंटर में आ गया है, इससे एमपी के मध्य में बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि यह सिस्टम महज 24 घंटे के लिए है, इसके बाद यह सिस्टम स्वत: ही कमजोर पड़ जाएगा. 

बढ़ रहा है बारिश का आंकड़ा
प्रदेश में फिर से बारिश का दौर आ जाने से जिलों में बारिश के आंकड़े में भी इजाफा होने लगा है. बारिश के मामले में नरसिंहपुर जिला टॉप पर चल रहा है. नरसिंहपुर में 40 इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है. दूसरे नंबर पर सिवनी जिला है, जहां 37 इंच बारिश हो चुकी है. तीसरे नंबर पर मंडला-जबलपुर है जहां 35 और डिंडोरी में 34 इंच बारिश रिकार्ड की गई है. इसी तरह इंदौर, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, शहडोल, उमरिया, रायसेन और नर्मदापुरम में 28 इंच बारिश हुई है. कटनी, दमोह, सीहोर, विदिशा, निवाड़ी, बैतूल, भिंड, हरदा, रतलाम में 24 इंच बारिश हुई है.

पहली बार खुले तवा के गेट
इस बारिश में पहली बार नर्मदापुरम में तवा डैम के गेट शनिवार को खुले, जो रविवार को भी खुले रहे. नर्मदापुर में सेठानी घाट पर जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.बरगी बांध के भी नौ गेटे खोलकर पानी छोड़ा गया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *