Fashion

Weather Update Today 20 September 2023 Rajasthan IMD Forecast Says Heavy Rain Monsoon To Stay For Long


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दोबारा सक्रिय हुए मानसून के कारण राज्य के अनेक इलाकों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने मानसून के इस बार देरी से विदा होने की संभावना जताई है. मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार, सितंबर के आखिरी सप्ताह में पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने तथा राज्य से मानसून की विदाई देरी से होने की प्रबल संभावना है. आमतौर पर मानसून मध्य सितंबर तक राज्य से विदाई ले लेता है. वहीं मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते चौबीस घंटे के दौरान पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं भारी बारिश दर्ज की गई.

मौसम केंद्र के अनुसार, इस दौरान बाड़मेर के सिंदरी में आठ सेंटीमीटर, बाड़मेर के सिवाना में पांच सेंटीमीटर, जालौर के जसवंतपुरा में पांच सेंटीमीटर, डूंगरपुर के गणेशपुरा में पांच सेंटीमीटर और उदयपुर के झाड़ोल में पांच सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, प्रतापगढ़, धौलपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद सहित अनेक जिलों में बारिश हुई. मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य के ऊपर बना सर्कुलेशन तंत्र आज दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर स्थित है तथा एक और नया सर्कुलेशन तंत्र बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है. 

कोटा, उदयपुर, भरतपुर व जयपुर के कई इलाकों में होगी बारिश

मौसम केंद्र ने बताया कि इस तंत्र के कारण मंगलवार को जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बादल छाए रहने तथा रुक-रुक कर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश जारी रहने की सम्भावना है. वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के ज्यादातर इलाकों में 20 सितंबर से बारिश में कमी आएगी. इसके बाद आगामी दिनों में केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

मौसम केंद्र ने बताया कि इसी तरह पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर भागों में आगामी दो-तीन दिन बारिश की गतिविधियों में कमी होगी. 22 सितंबर से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां पुनः शुरू होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: हौंसले की उड़ान! तिरंगा लहराकर किया कमाल, कोटा के 6 साल के लक्ष्य का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *