Weather Update Today 12 September Madhya Pradesh Rewa Satna Bhopal Ka Mausam Ann
Weather Today In MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है, लेकिन अभी भी 20 जिले ऐसे हैं, जिनक कंठ प्यासे हैं. यहां पर तेज बारिश का इंतजार है. इन 20 जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा शेष जिलों में अभी तक सामान्य बारिश हो चुकी है. मध्य प्रदेश के मौसम विभाग ने 1 जुलाई से लेकर 12 सितंबर तक के आंकड़े जारी किए हैं इनमें 20 जिले से हैं जहां पर सामान्य से कम बारिश हुई है.
इनमें रीवा (Rewa), सतना (Satna), सीधी (Sidhi), सिंगरौली (Singrauli), बालाघाट (Balaghat), दमोह (Damoh), अशोक नगर, गुना (Guna), भोपाल (Bhopal), राजगढ़ (Rajgarh), शाजापुर, आगर मालवा, नीमच, मंदसौर (Mandsaur), झाबुआ, अलीराजपुर, धार (Dhar), खरगोन (Khargone) और खंडवा (Khandwa) जिले शामिल है. इन जिलों में अभी तक सामान्य से थोड़ी कम बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा शेष सभी जिलों में अभी तक सामान्य बारिश दर्ज की जा चुकी है उक्त जिलों का अभी भी तेज वर्षा का इंतजार है. मध्य प्रदेश में दो जिले से भी है जहां पर सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है.
एमपी में अभी भी सामान्य से 12 फीसदी कम बारिश
इनमें पहला नंबर पर भिंड है जबकि दूसरे नंबर पर बुरहानपुर है. दोनों ही जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है. मध्य प्रदेश का भिंड तो पहले से ही सर्वाधिक बारिश वाले जिलों में दर्ज हो चुका है. वहीं मौसम विभाग के अधिकारी वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक मध्य प्रदेश में अभी भी औसतन 12 फीसदी कम बारिश हुई है. यदि पूर्वी मध्य प्रदेश की बात की जाए तो यहां पर 10 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है, जबकि पश्चिम मध्य प्रदेश में सामान्य से 14 फीसदी कम बारिश हुई है. इस तरह पूरा मध्य प्रदेश में 12 फीसदी कम वर्षा दर्ज की गई है.