Weather Update Today 1 August 2023 MP IMD Forecast Rainfall Alert In Bhopal Sehore Rajgarh Ka Mausam
MP Weather Update: मध्य प्रदेश वालों के लिए बारिश से राहत की खबर है. ट्रफ लाइन सिस्टम के हिमालय में शिफ्ट होने की वजह से फिलहाल मध्य प्रदेश में बारिश से राहत रहेगी. अब 8 अगस्त के बाद ही प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, मौसम विभाग ने मंगलवार को भी प्रदेश के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, भोपाल और इंदौर में लोग तेज धूप और उमस से परेशान रहेंगे.
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी हिस्से में दो सिस्टम के एक्टिव होने की वजह से मंगलवार को प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के 12 जिलों में बारिश के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान रीवा-सतना सहित अन्य 12 जिलों में तेज बारिश हो सकती है.
मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 24 घंटे के दौरान सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पन्ना जिले में भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीजराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में हल्की बारिश होगी.
उमस बढ़ाएगी परेशानी
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य जिलों में उमस और तेज धूप का असर रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में मौसम साफ रहेगा. धूप निकलने से गर्मी का असर रहेगा और दिनभर उमस भी रहेगी. इसी तरह इंदौर में दिन भर गर्मी और उमस रहेगी, जबकि शाम काके तेज बारिश होने के आसार है. ग्वालियर में भी दिन में तेज धूप, जबकि शाम को बारिश, जबलपुर में जरुर दिन भर आसमान में बादल छाए रहे रहेंगे, हल्की बारिश का भी अनुमान है, यही हाल उज्जैन का है. उज्जैन में भी हल्की बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: MP Politics: कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने वापस ली ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ वाली याचिका, यह है मामला