News

Weather Update know Top 10 Hot Cities of India Ganganagar Varanasi Sidhi Ayanagar Raipur Patiala


Hot Cities of India: देश के कई राज्यों में आसमान से आग बरस रही है. हालत यह है कि कई शहरों का तापमान रोजाना रिकॉर्ड बना रहा है. ऐसा ही कुछ 30 मई (गुरुवार) को देखने को मिला. राजस्थान के गंगानगर से बिहार के डेहरी तक पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया. 

दरअसल, गुरुवार (30 मई ) को राजस्थान के गंगानगर में तापमान 48.3 दर्ज किया गया, जो औसत तापमान से 5.6 डिग्री अधिक रहा. इसके अलावा मध्य प्रदेश के सीधी में पारा 48.2 रहा, जो औसत तापमान से 6.9 डिग्री अधिक दर्ज किया गया. वहीं, यूपी के वाराणसी का तापमान 47.8, दिल्ली के आयानगर का तापमान 47 डिग्री और बिहार के डेहरी का अधिकतम तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया है. आइये जानते हैं देश के सबसे गर्म शहरों के बारे में, जहां आज गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ा है.

देश के सबसे गर्म शहर















शहर तापमान
गंगानगर (राजस्थान)  48.3
सीधी (मध्य प्रदेश)  48.2
वाराणसी (उत्तर प्रदेश)  47.8
नारनौल (हरियाणा)  47.5
डालटनगंज (झारखंड)  47.4
झारसुगुड़ा (ओडिशा)  47.0
आयानगर (दिल्ली)  47.0
ब्रह्मपुरी (विदर्भ)  46.9
रायपुर (छत्तीसगढ़)  46.8
पटियाला (पंजाब)  46.2
डेहरी (बिहार)  46.0

हीटवेव का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में हीटवेव की चेतावनी जारी की है. IMD के मुताबिक, 30 मई को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, बिहार, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी.

मानसून ने दी इन राज्यों में दस्तक

केरल और पूर्वोत्तर भारत में मानसून ने दो दिन पहले ही दस्तक दे दी है. मानसून 1 जून को दस्तक देता है. हालांकि, IMD ने दो दिन पहले ही मानसून के दस्तक देने की घोषणा कर दी.

यह भी पढ़ें- Weather Update: इधर मानसून की हुई एंट्री उधर हिमाचल में हुई बर्फबारी, केरल-नॉर्थ ईस्ट में बारिश, जानें यूपी बिहार समेत पूरे देश में कैसे बदला मौसम का मिजाज





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *