News

Weather Update In Uttar Pradesh Madhya Pradesh And Uttarakhand Heavy Rain While Thunderstorms And Lightning In These States


IMD Weather Update: देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसून का दौर जारी है. उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की अगर मानें तो बारिश का ये दौर आगे भी जारी रहेगा. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

भारत मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और तटीय कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

इन राज्यों में आंधी और बिजली गिरने की संभावना

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर तूफान, बिजली गिरने और आंधी चलने का अनुमान लगाया गया है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 4 और 5 अगस्त को सुदूर इलाकों में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 06 अगस्त तक लगातार गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है.

दिल्ली का मौसम

दिल्‍ली का मौसम इस सप्ताह सुहाना रहेगा. मौसम विभाग ने 6 अगस्‍त तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. गुरुवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दिल्‍ली से सटे नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद समेत एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में बारिश के आसार हैं.

इसके अलावा, ओडिशा के 12 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश के चलते स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं. गुरुवार (03 अगस्त) को सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, बारगढ़, बोलनगीर, सोनपुर, संबलपुर, देवगढ़, अंगुल, क्योंझर और बौध में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, यूपी-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कब से मिलेगी राहत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *