Sports

Weather Report: सर्द से सहमी दिल्ली, यूपी में शीतलहर का अलर्ट; जानें अपने शहर का हाल




नई दिल्ली:

दिल्ली-NCR में मंगलवार को ठंड का जबर्दस्त असर देखने को मिल रहा है. ठंड के प्रकोप से ठिठुरन देखने को मिल रहे हैं. दरअसल, दिल्ली, गाजियाबाद, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में हुई बारिश ने मौसम का मिजाज अचानक बदल दिया. कल से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं, लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं. 10 दिसंबर से ही शीतलहर का असर देखने को मिल रहा था.  बारिश का असर दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण पर भी दिख रहा है. बारिश की वजह से आबोहवा साफ जरूर हुई है, लेकिन AQI अभी भी खराब श्रेणी में बना हुआ है.

हिमाचल प्रदेश में शीतलहर जारी

हिमाचल प्रदेश में शीतलहर जारी है तथा मंगलवार को अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री नीचे दर्ज किया गया जबकि कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हुई. हिमाचल प्रदेश में जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति का ताबो सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 12.7 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.

स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि शिमला के खदराला, कोकसर (लाहौल-स्पीति) और कल्पा में क्रमश: 2.0 सेंटीमीटर, 0.5 सेंटीमीटर और 0.2 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई.इसने बताया कि राज्य में कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटे में बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी हुई तथा अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहा. भाबानगर, कोटखाई और राजगढ़ में क्रमश: 1.8 मिलीमीटर, 0.5 मिलीमीटर और 0.1 मिलीमीटर बारिश हुई.

कश्मीर में कड़ाके की ठंड

कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से कई डिग्री नीचे चला गया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर और कई अन्य स्थानों पर आसमान साफ ​​रहने से इस मौसम का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि रात का तापमान सामान्य से 2.7 से 5.7 डिग्री सेल्सियस कम रहा.

अधिकारियों के अनुसार, श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के शून्य से नीचे 3.3 डिग्री सेल्सियस से भी कम है. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात शहर में इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात थी और तापमान सामान्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस कम था.

राजस्थान में ठंडी बढ़ी

राजस्थान में सर्दी धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है और यहां बीती रात सबसे कम तापमान सीकर में पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह तक 24 घंटे की अवधि में न्यूनतम तापमान सीकर में पांच डिग्री सेल्सियस और चूरू में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में भी न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस रहा.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *