Fashion

Weather News Today IMD forecast Heat wave in Agra Taj Barmer Delhi Gwalior, Jaisalmer, Varanasi


Weather News Today: देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर और उत्तर पश्चिम भारतीय राज्यों के कई शहरों में हीट वेव के कहर से दिन के समय सड़कें सूनी-सूनी दिखाई देने लगी हैं. दिल्ली, यूपी, गुजरात, राजस्थान, एमपी, और पंजाब में  शनिवार को भी लू का असर होने के साथ आसमान से गोले बरसने का अनुमान है. ऐतिहासिक नगरी आगरा के ताज इलाके में शुक्रवार को सबसे ज्यादा तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया. 

राजस्थान के जयपुर, बाड़मेर और जैसलमेर, दिल्ली के नजफगढ़ और आयानगर का भी कमोवेश यही हाल है. भारत मौसम विभाग में शनिवार के लिए भी इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. 

आगरा में तापमान सबसे ज्यादा

यूपी के आगरा ताज इलाके में अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया. लू और धूप की तपिश से लोगों का हाल बेहाल रहा. भारतीय मौसम विभाग ने एक्स पोस्ट में बताया है कि 17 मई को आगरा ताज इलाके में तापमान 46.9,  बाड़मेर में 46.5, ग्वाललियर में 44.9, आया नगर दिल्ली में 46.2, नजफगढ़ दिल्ली में 46.7, सुरेंद्र नगर गुजरात में 44.7 और पटियाला में 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

 

इन शहरों में हीटवेव का खतरा 

आईएमडी ने दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, लखनऊ, प्रयागराज, बनारस, बांदा, जयुपर, जैसलमेर सहित कई शहरों में आज भी हीट वेव की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने लोगों को भीषण गर्मी को देखते हुए घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. अगर निकला जरूरी है, तो  सतर्कता के साथ गर्मी के बचाव का इंतजाम कर निकलें.

जानें- कहां कितना रहेगा तापमान 

यूपी के आगारा ताज इलाके में अधिकतम तापामन 45 और न्यूनतम तापमान 28, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 47 तो न्यूनतम 34, ग्वालियर में अधिकतम तापमान 45  और न्यूनतम तापमान 29, सुरेंद्र नगर गुजरात  में अधिकतम तापामन 45 और न्यूनतम तापमान 29, पटियाला में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापामन 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 

दिल्ली में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 26, गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापामन 28, फरीदाबाद में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 28, गौतमबुद्धनगर में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 28, गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 28, लखनऊ में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 28, प्रयागराज में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 29, बनारस में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 28, बांदा में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 29 रहने का पूर्वानुमान है.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 46 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. जैसलमेर में अधिकतम तापमान 47 और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री रहेगा. बिहार के पटना में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री, तो गया में गया में अधिकतम तापमान  42 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने का अनुमान है. पटना और गया में आसमान साफ रहेगा और दोपहर बाद बादल छाए रहेंगे.

Delhi Excise Policy: ‘जांच एजेंसी का इरादा…’, AAP का ED पर बड़ा आरोप





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *