News

Weather Forecast Today 29 March Delhi Rajasthan MP Uttar Pradesh Aaj Ka Mausam IMD Rain Alert HeatWave


Weather 29 March: कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम में विविधता देखने को मिल रही है. उत्तर भारत में गर्मी से थोड़ी राहत है जबकि दक्षिण में प्री-मानसून की हलचल शुरू हो रही है. वहीं पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बर्फबारी और बारिश हो रही है.

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में शनिवार (29 मार्च) का मौसम थोड़ा राहतभरा रहेगा. हवाओं में नमी बनी हुई है जिससे तापमान में मामूली गिरावट होने की संभावना है. धूप का असर हल्का है और दिनभर हल्की धूप-छांव का दौर जारी रहेगा. IMD के अनुसार अगले 10 दिनों तक कोई बड़ा मौसमी बदलाव नहीं होगा जिससे तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी और गर्मी तेज हो सकती है.

दिल्ली में पॉल्यूशन का हाल

दिल्ली में पॉल्यूशन का स्तर ‘खराब’ श्रेणी में बना हुआ है. शुक्रवार (28 मार्च) को शाम 7 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 263 दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि हवा की रफ्तार बढ़ने से पॉल्यूशन के स्तर में थोड़ी गिरावट आ सकती है, लेकिन स्थिति पूरी तरह सामान्य होने में समय लगेगा.

यूपी और राजस्थान में मौसम का मिजाज

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है जबकि पूर्वी हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं. राजस्थान में भी गर्मी का असर बना हुआ है, लेकिन आगामी दो दिनों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

दक्षिण भारत में बारिश के आसार

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 29 मार्च से 1 अप्रैल तक केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जाहिर की है. वहीं चेन्नई में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा और आईपीएल मैच पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी

पश्चिमी विक्षोभ के असर से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी है. शुक्रवार (28 मार्च) को श्रीनगर समेत कई इलाकों में बर्फबारी हुई जिससे तापमान में गिरावट आई और ठंड बढ़ गई. मैदानी इलाकों में इसका असर देखने को मिला जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.

हरियाणा, एमपी और राजस्थान में बढ़ेगी गर्मी

हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई शहरों में आने वाले दिनों में गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिलेगा. हिसार, गुरुग्राम, ग्वालियर, इंदौर, भोपाल समेत कई इलाकों में तापमान तेजी से बढ़ सकता है. राजस्थान में हवाओं की गति बढ़ने से तापमान में हल्की गिरावट संभव है, लेकिन अगले सप्ताह फिर से गर्मी अपने चरम पर होगी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *