News

Weather Forecast Today 21 March Delhi UP Bihar Jammu Kashmir Rain Alert Heatwave Aaj Ka Mausam IMD


Weather 21 March: देशभर में मौसम में बदलाव जारी है. उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से अगले दो दिनों में कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और कुछ इलाकों में ठंड बढ़ने के संकेत हैं.

IMD के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में 21 और 22 मार्च को हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और कई जगहों पर तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं मैदानी राज्यों जैसे हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी-तूफान और ओलावृष्टि भी हो सकती है. बिहार और उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने का भी पूर्वानुमान लगाया गया है.

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के आसार

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों तक हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. स्काईमेट के अनुसार शुक्रवार (21 मार्च) को हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इसके बाद तापमान में हल्की गिरावट आएगी, लेकिन अगले सप्ताह से भीषण गर्मी शुरू होने की संभावना है. दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी यही मौसम रहने की उम्मीद है.

उत्तर प्रदेश में बदलेगा मौसम 

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश और आंधी का पूर्वानुमान है. सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर और बाकी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा कानपुर और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है.

दक्षिणी राज्यों में भी बारिश का अलर्ट

गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना में 21 से 24 मार्च तक बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कुछ इलाकों में भी 22 और 23 मार्च को हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. इससे इन राज्यों में बढ़ती गर्मी से राहत मिलेगी.

बिहार में अगले दो दिन येलो अलर्ट जारी 

बिहार के कई जिलों में 21 और 22 मार्च को बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पटना, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, भभुआ और रोहतास जिलों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. इसके बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आएगी.

जम्मू-कश्मीर में होगी बर्फबारी

पश्चिमी विक्षोभ के असर से जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है. श्रीनगर और आसपास के इलाकों में तापमान सामान्य बना रहेगा, लेकिन कुछ जगहों पर तापमान शून्य डिग्री से नीचे जा सकता है. अगले 24 घंटों में हल्की बर्फबारी की संभावना है जिससे ठंड फिर से बढ़ सकती है.

मौसम विभाग की सलाह

मौसम विभाग ने बारिश, आंधी और ओलावृष्टि को देखते हुए किसानों और आम जनता को एक्टिव रहने की सलाह दी है. खुले इलाकों में जाने से बचें और बिजली गिरने की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर शरण लें. अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा जिसके बाद गर्मी का प्रकोप बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *