Weather Forecast in April 2025 may imd alert for heat wave up delhi weather update for upcoming weeks
Weather in April: आज से अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है और इस महीने में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. आईएमडी का अनुमान है कि अगले दो महीने यानी अप्रैल और मई में भीषण गर्मी पड़ सकती है. कई इलाकों में लू चलेगी. मौसम विभाग ने भीषण गर्मी और हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक देश में अप्रैल से जून तक तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है. साथ ही मध्य और पूर्वी भारत और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में लू चल सकती है.
आईएमडी के प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पश्चिमी और पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य रहेगा. उन्होंने कहा “अप्रैल से जून तक उत्तर और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों, मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में सामान्य से दो से चार दिन अधिक लू चलने की संभावना है.” उन्होंने ये भी बताया कि आमतौर पर भारत में अप्रैल से जून तक चार से सात दिन तक लू चलती है.
कई राज्यों में मौसम लेगा करवट
मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले समय में दिल्ली से लेकर उत्तर भारत के कई और राज्यों में मौसम करवट लेगा. कई राज्यों में सामान्य से अधिक दिन लू चलने की संभावना है. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में भीषण गर्मी और लू चल सकती है.
इन राज्यों में चलेगी लू
जिन राज्यों में सामान्य से अधिक दिन लू चलने की संभावना है उनमें राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश तथा कर्नाटक और तमिलनाडु के उत्तरी हिस्से शामिल हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा सहित कुछ राज्यों में इस अवधि के दौरान 10 से 11 दिन लू चलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-