News

weather forecast IMD Predicts delhi up and bihar severe heatwave till june 17 know when to rain hailstorm monsoon


Weather Update: देश में इस साल भीषण गर्मी पड़ रही है. उत्तर भारत में भीषण गर्मी के मद्देनजर आईएमडी ने 19 जून को उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से में लू की चेतावनी जारी की है. हालांकि, राज्य में पहले से ही सामान्य से ज्यादा तापमान चल रहा है, लेकिन आगामी बुधवार को विशेष रूप से भीषण गर्मी पड़ने की उम्मीद है. गर्मी का सितम इतना बढ़ गया कि कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है.

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत में भीषण गर्मी का दौर फिर से शुरू हो गया है. वहीं, आज दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, झारखंड और पंजाब में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है. साथ ही, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में भी भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. जबकि, अगले पांच दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है.

उत्तर भारत में फिर आई झुलसाने वाली गर्मी 

आईएमडी के मुताबिक, आगामी 19 जून को “पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति होने की संभावना है, जिसमें मेरठ, आगरा, मथुरा और बरेली जैसे शहर शामिल हैं. उत्तर भारत में तापमान में बढ़ोत्तरी के बीच भीषण गर्मी पड़ रही है. जिसमें दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान सहित कई अन्य राज्य भी इसी तरह की भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. लंबे समय तक चलने वाली यह गर्मी जन स्वास्थ्य के लिए चिंता का विषय बनी हुई है, खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों के लिए काफी नुकसानदायक है.

जानिए इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

आईएमडी के मौसम बुलेटिन के अनुसार, 14 से 18 जून के दौरान उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड में लू चलने की संभावना है. ऐसे में आज यानि कि 15 जून को पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों और बिहार में, जबकि, 16 जून को झारखंड और उत्तराखंड में लू चलने की संभावना है.

वहीं, 15 जून को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में रातें गर्म रहेंगी और भीषण गर्मी पड़ेगी. वहीं, 16 जून को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ेगी. इसी तरह, उत्तर प्रदेश में 18 और 19 जून तक भीषण गर्मी पड़ेगी.

दिल्ली में भीषण गर्मी और लू के चलते IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

ये भी पढ़ें: ‘मेरी मेडिकल जांच हो तो सुनीता मौजूद रहें’, केजरीवाल की अर्जी पर 19 जून तक टली सुनवाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *