weather forecast El Nino not expecting april may june extreme heat delhi ncr UP rajasthan heatwave IMD alert
IMD Weather Forecast: दिल्ली समेत देश के अधिकतर हिस्सों में तेज धूप ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. इस साल समय से पहले ही राजस्थान, गुजरात समेत कई राज्यों में हीटवेव की स्थिति देखी गई. आमूमन हर साल मई-जून के समय भीषण गर्मी दस्तक देती है, लेकिन इस बार मार्च के अंतिम सप्ताह से ही लोग गर्मी से परेशान हो गए. इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट किया है कि इस बार सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने वाली है.
अप्रैल-जून तक भीषण गर्मी का अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने शनिवार (5 अप्रैल 2025) को बताया कि इस बार मानसून के मौसम में अल नीनो की स्थिति नहीं बनेगी, जिस कारण अप्रैल से जून में सामान्य से अधिक गर्मी होगी. उन्होंने बताया कि कई राज्यों में तो नॉर्मल से ज्यादा लू चलने की संभावना है.
दिल्ली-NCR से लेकर यूपी-बिहार में पड़ेगी भीषण गर्मी
आईएमडी की मानें तो महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और उत्तरी कर्नाटक में अप्रैल-जून में अधिक हीटवेव वाले दिन रहेंगे. आईएमडी के अनुसार गुजरात, ओडिशा में 10 से 18 मार्च के दौरान हीटवेव दर्ज की गई थी, जो कि सामान्य से अधिक था.
इस राज्यों में हीटवेव का अलर्ट
आईएमडी के अनुसार 5 से 9 अप्रैल के दौरान गुजरात-राजस्थान में और 7 से 9 अप्रैल के दौरान मध्य प्रदेश में हीटवेव चलने की संभावना है. 7 और 8 अप्रैल को दक्षिणी पंजाब, हरियाणा और उससे सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने 6 से 9 अप्रैल के दौरान पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है.
05-09 अप्रैल के दौरान कोंकण और गोवा में गर्म मौसम रहने की संभावना है. हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूवी राजस्थान, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र के कई हिस्सों में शुक्रवार (4 अप्रैल 2025) को तापमान 36-39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें : वक्फ संशोधन विधेयक: BJP विरोधी इस पार्टी ने दिया ऐन मौके पर विपक्ष को धोखा, जयराम रमेश ने किया खुलासा