Weather forecast aaj ka mausam heavy rain mumbai Tamil Nadu up bihar rajasthan imd alert Diwali 2024
केरल और माहे में एक से तीन नवंबर के दौरान भारी बारिश की संभावना है. पिछले 24 घंटों के दौरान ओडिशा और तमिलनाडु में भारी बारिश दर्ज की गई.
आईएमडी ने मुंबई शहर और उसके बाहरी इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है. आईएमडी ने बुधवार से शुक्रवार तक रायगढ़ और रत्नागिरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार प्रयागराज, वाराणसी सहित कई जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश के साथ ठंड बढ़ने की संभावना है. वहीं राज्य के अधिकतर हिस्सों में दिवाली के साथ ही ठंड दस्तक दे सकती है.
देश की राजधानी दिल्ली की हवा अभी भी जहरीली बनी हुई है. दिल्ली का एक्यूआई 431 होने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. दिल्ली में सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है.
बिहार के कई जिलों में दिवाली के समय बारिश की संभावना जताई गई है. आईएमडी के अनुसार दिवाली तक (31 अक्टूबर 2024) मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है.
आईएमडी के अनुसार 30 और 31 अक्टूबर 2024 को दौरान गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, पूर्वी मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग स्थानों पर बिजली गरने के साथ-साथ आंधी की संभावना है.
Published at : 30 Oct 2024 04:55 PM (IST)